ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दलित परिवार पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास - Churu News

राजस्थान में चूरू जिले के भानीपुरा थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दलित परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Assault on Dalit Family
दलित परिवार पर जानलेवा हमला (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 7:28 PM IST

जमीनी विवाद में दलित परिवार पर जानलेवा हमला (ETV Bharat Churu)

चुरू. जिले में सरदारशहर तहसील के भानीपुरा पुलिस थाना अंतर्गत गांव भोजासर छोटा में जमीनी विवाद को लेकर एक दलित परिवार की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया. जब दलित परिवार ने दबंगों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इसके बाद आरोपियों ने दलित परिवार के सभी लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया. मामले की जांच कर रहे सरदारशहर डिएसपी अनिल महेश्वरी ने शनिवार को बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना जांच जारी है, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

बता दें कि लाठियां बरसाने व ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित दलित परिवार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया, लेकिन आज तक पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. दलित परिवार के पति-पत्नी सहित चार लोगों पर एक दर्जन से अधिक दंबगों ने मिलकर हाथ-पैर तोड़ दिया व उनके सिर फोड़ दिए गए. चूरू के राजकीय चिकित्सालय में दलित परिवार के सभी सदस्यों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें : भूसा भरने से मना किया तो दबंगों ने दलितों के साथ की मारपीट, थाने भी नहीं आने दिया - Dalit Family Beaten Up In Dholpur

इस संबंध में भोजासर छोटा निवासी 40 वर्षीय गुरप्रीत पत्नी राम प्रताप बाजीगर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके ससुर का खरीदा हुआ खेत है, जिसमें हमारा मकान व ट्यूबवेल भी बना हुआ है. गांव के जगदीश सिंह का परिवार खेत की जमीन के लिए हमसे रंजिश रखते हैं, जिसको लेकर पहले भी मुकदमे चल रहे हैं. रंजिश को लेकर 15 मई 2024 को जगदीश सिंह, दुर्ग सिंह, रूप सिंह, सुमेर सिंह, जयपाल सिंह, लादू सिंह, राजू सिंह, कालू सिंह, भानी सिंह, भेरू सिंह, सरदार सिंह, दिलीप सिंह सहित चार-पांच अन्य लोग नाजायज तरीके से हमारे खेत में घुसे और हमारी पट्टियां तोड़ दी. पशुओं को खोलकर छोड़ दिया और खेत में रखी लकड़ियों में आग लगा दी.

पीड़िता ने बताया कि मेरे पति, मेरे बेटे व बेटी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सभी ने लाठियां व पाइप से हम पर हमला बोल दिया. सभी ने एकजुट होकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और ट्रैक्टर चलाकर कुचलने का प्रयास किया. जिसमें मेरे पति, मेरा पुत्र-पुत्री व मेरे हाथ-पैर तोड़ दिए तथा सर फोड़ दिया. इस दौरान शोर शराबा होने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए, जिससे वह सभी लोग वहां से भाग निकले. इस दौरान उन्होंने जाति सूचक गालियां भी दी. पुलिस ने इस संबंध मे SC/ST सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्तार से दूर हैं.

जमीनी विवाद में दलित परिवार पर जानलेवा हमला (ETV Bharat Churu)

चुरू. जिले में सरदारशहर तहसील के भानीपुरा पुलिस थाना अंतर्गत गांव भोजासर छोटा में जमीनी विवाद को लेकर एक दलित परिवार की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया. जब दलित परिवार ने दबंगों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इसके बाद आरोपियों ने दलित परिवार के सभी लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया. मामले की जांच कर रहे सरदारशहर डिएसपी अनिल महेश्वरी ने शनिवार को बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना जांच जारी है, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

बता दें कि लाठियां बरसाने व ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित दलित परिवार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया, लेकिन आज तक पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. दलित परिवार के पति-पत्नी सहित चार लोगों पर एक दर्जन से अधिक दंबगों ने मिलकर हाथ-पैर तोड़ दिया व उनके सिर फोड़ दिए गए. चूरू के राजकीय चिकित्सालय में दलित परिवार के सभी सदस्यों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें : भूसा भरने से मना किया तो दबंगों ने दलितों के साथ की मारपीट, थाने भी नहीं आने दिया - Dalit Family Beaten Up In Dholpur

इस संबंध में भोजासर छोटा निवासी 40 वर्षीय गुरप्रीत पत्नी राम प्रताप बाजीगर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके ससुर का खरीदा हुआ खेत है, जिसमें हमारा मकान व ट्यूबवेल भी बना हुआ है. गांव के जगदीश सिंह का परिवार खेत की जमीन के लिए हमसे रंजिश रखते हैं, जिसको लेकर पहले भी मुकदमे चल रहे हैं. रंजिश को लेकर 15 मई 2024 को जगदीश सिंह, दुर्ग सिंह, रूप सिंह, सुमेर सिंह, जयपाल सिंह, लादू सिंह, राजू सिंह, कालू सिंह, भानी सिंह, भेरू सिंह, सरदार सिंह, दिलीप सिंह सहित चार-पांच अन्य लोग नाजायज तरीके से हमारे खेत में घुसे और हमारी पट्टियां तोड़ दी. पशुओं को खोलकर छोड़ दिया और खेत में रखी लकड़ियों में आग लगा दी.

पीड़िता ने बताया कि मेरे पति, मेरे बेटे व बेटी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सभी ने लाठियां व पाइप से हम पर हमला बोल दिया. सभी ने एकजुट होकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और ट्रैक्टर चलाकर कुचलने का प्रयास किया. जिसमें मेरे पति, मेरा पुत्र-पुत्री व मेरे हाथ-पैर तोड़ दिए तथा सर फोड़ दिया. इस दौरान शोर शराबा होने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए, जिससे वह सभी लोग वहां से भाग निकले. इस दौरान उन्होंने जाति सूचक गालियां भी दी. पुलिस ने इस संबंध मे SC/ST सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्तार से दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.