उदयपुर: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं, लेकिन इस बार सबकी निगाहें मेवाड़-वागड़ इलाके की दो विधानसभा सीटों पर टिकी हुई हैं. क्योंकि यहां भाजपा-कांग्रेस के अलावा एक तीसरे दल ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.
दरअसल, दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन दोनों ही विधानसभा सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. हालांकि, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि बाप और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन होगा, लेकिन सबसे पहले बाप ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए और सियासी चर्चाओं पर विराम लगा दिया. इस बीच ईटीवी भारत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा से बातचीत की, जिन्होंने बाप पार्टी से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया.
लोकसभा चुनाव में गठबंधन, विधानसभा में टूटा : ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता CWC सदस्य और सलूंबर सीट से कांग्रेस के दावेदार माने जा रहे रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि बाप के लिए कांग्रेस ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट और डूंगरपुर-बागीदौरा सीट छोड़ी थी. उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्ति की जुबान भी वैल्यू रखती है. राजनीति में सिद्धांत को महत्व देना चाहिए.
मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा की सीट बाप पार्टी के लिए छोड़ी थी. यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारकर उनकी मदद करने का काम किया. मीणा ने कहा कि इस बार बाप पार्टी का देने का नंबर आया था. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसद राजकुमार रोत ने कहा था कि कांग्रेस हाईकमान की बड़ी मेहरबानी होगी, अगर वह बांसवाड़ा में अपना उम्मीदवार नहीं उतारे. मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना वादा निभाया था, लेकिन इस बार इनका देने का नंबर आया तो वादा पूरा नहीं किया. मीणा ने कहा कि बड़ा दिल रखते यदि कांग्रेस पार्टी को कहते कि आप यहां से चुनाव लड़ो, क्योंकि बाप पार्टी का सलूंबर में अकेले लड़कर जीत पाने की कोई संभावना नहीं है.
मीणा ने क्या कुछ कहा बाप के लिए, जानिए : रघुवीर मीणा ने कहा कि बड़ा दिल रख कांग्रेस की बात को मानते और यह सीट कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ना चाहिए था. मीणा ने कहा कि इससे किया हुआ कमिटमेंट पूरा होता. बाप पार्टी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने भी बात की थी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की यही इच्छा है कि सलूंबर विधानसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़े, जबकि चौरासी विधानसभा सीट से बाप पार्टी के प्रत्याशी को उतारा जाए. बाप पार्टी द्वारा प्रत्याशी उतारने पर मीणा ने कहा कि जनता फैसला करती है. इनका अहम इसी तरह रहा तो जनता फैसला करेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है. जनता के बीच में वह अपनी पूर्व सरकार के किए गए कामों को लेकर जा रहे हैं और जनता को बता रहे हैं कि पूर्व सरकार ने क्या कुछ उनके लिए काम किया. मीणा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद राजस्थान में किस तरह से कांग्रेस के जनकल्याणकारी कामों को बंद कर रही है. पिछले 10 महीनों में भाजपा की सरकार ने क्या कुछ काम किया है और हमारी सरकार के समय कैसे काम होता था ? जनता को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता को फैसला करना है.
सलूंबर विधानसभा सीट पर क्यों हो रहा उपचुनाव ? सलूंबर विधानसभा सीट से विधायक अमृतलाल मीणा के निधन होने पर यहां उपचुनाव करवाया जा रहा है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव को देखा जाए तो अमृतलाल मीणा भाजपा से उम्मीदवार थे तो वहीं रघुवीर मीणा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था. आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर BAP ने कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती बढ़ा दी है. पिछली बार BAP उम्मीदवार 51691 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहा था. इस सीट पर जीत का अंतर 15 हजार का था. बीजेपी को सहानुभूति फैक्टर से उम्मीद है. अभी तक गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है और BAP ने अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है.