ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट कल होगा पेश, जोशी बोले- प्रदेश के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा - Rajasthan Budget 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 7:30 PM IST

भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश होगा. बजट पेश होने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का बजट ऐतिहासिक होगा. यह बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट
भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट (ETV Bharat jaipur)

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश होगा. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. इस बजट से आम और खास सभी को खासा उम्मीदें हैं. सरकार के पहले पूर्ण बजट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का बजट न सिर्फ ऐतिहासिक होगा, बल्कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर भी साबित होगा. राजस्थान के गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, दलित, आदिवासी सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण का बजट होगा.

सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार ने सत्ता में आने के बाद जिस प्रकार काम करना शुरू किया, उससे यह तस्वीर सामने आई कि प्रदेश में ऐसी सरकार बनी है, जिसने पहले ही दिन से प्रदेश के कल्याण के लिए काम करना शुरू किया. सत्ता में आते ही 30 दिन में प्रदेश की जनता को 450 रुपए में उज्जवला गैस सिलेंडर देने की घोषणा की. जनता ने देखा कि भाजपा की सरकार ने 6 माह में ही जनहित में ईआरसीपी को धरातल पर उतारा. यमुना जल समझौता किया, सामाजिक पेंशन और किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाने सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

पढ़ें. राज्य बजट से भरतपुर वासियों को आस: घना को मिले पांचना बांध से पानी, रोजगार के लिए स्थापित हों उद्योग

प्रदेश को गर्त में धकेल दिया : जोशी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है, जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जनता को सिर्फ वादे और नारे ही दिए. धरातल पर काम नहीं किया. कोविड काल में भी सरकार होटल में बंद रही. जनता की सुध नहीं ली. बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को गर्त में धकेल दिया, साढ़े चार साल कुर्सी बचाने का खेल हुआ और अंतिम 6 महीनों में भी काम करने का दिखावा किया. भाजपा की सरकार में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.

सीएम को दी जानकारी : बजट की तैयारियां पूर्ण होने पर दीया कुमारी ने बजट के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर जानकारी दी. उन्होंने बजट के संबंध में कुछ जानकारियां भी मुख्यमंत्री को बताईं. इस दौरान वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, शासन सचिव केके पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश होगा. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. इस बजट से आम और खास सभी को खासा उम्मीदें हैं. सरकार के पहले पूर्ण बजट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का बजट न सिर्फ ऐतिहासिक होगा, बल्कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर भी साबित होगा. राजस्थान के गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, दलित, आदिवासी सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण का बजट होगा.

सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार ने सत्ता में आने के बाद जिस प्रकार काम करना शुरू किया, उससे यह तस्वीर सामने आई कि प्रदेश में ऐसी सरकार बनी है, जिसने पहले ही दिन से प्रदेश के कल्याण के लिए काम करना शुरू किया. सत्ता में आते ही 30 दिन में प्रदेश की जनता को 450 रुपए में उज्जवला गैस सिलेंडर देने की घोषणा की. जनता ने देखा कि भाजपा की सरकार ने 6 माह में ही जनहित में ईआरसीपी को धरातल पर उतारा. यमुना जल समझौता किया, सामाजिक पेंशन और किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाने सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

पढ़ें. राज्य बजट से भरतपुर वासियों को आस: घना को मिले पांचना बांध से पानी, रोजगार के लिए स्थापित हों उद्योग

प्रदेश को गर्त में धकेल दिया : जोशी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है, जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जनता को सिर्फ वादे और नारे ही दिए. धरातल पर काम नहीं किया. कोविड काल में भी सरकार होटल में बंद रही. जनता की सुध नहीं ली. बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को गर्त में धकेल दिया, साढ़े चार साल कुर्सी बचाने का खेल हुआ और अंतिम 6 महीनों में भी काम करने का दिखावा किया. भाजपा की सरकार में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.

सीएम को दी जानकारी : बजट की तैयारियां पूर्ण होने पर दीया कुमारी ने बजट के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर जानकारी दी. उन्होंने बजट के संबंध में कुछ जानकारियां भी मुख्यमंत्री को बताईं. इस दौरान वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, शासन सचिव केके पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.