जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज बुधवार को भाजपा सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री के तौर पर दीया कुमारी बजट पढ़ेंगी. इस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाया है कि दीया कुमारी अपना खुद का तैयार किया हुआ बजट सदन में पढ़ेंगी या फिर सीएम की ओर से दिया गया बजट पढ़ेंगी. इससे पहले वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सूटकेस में बजट की कॉपी लेकर विधानसभा पहुंची.
इसे भी पढ़ें : भजन लाल सरकार का पूर्ण बजट आज, वित्त मंत्री दीया कुमारी खोलेंगी खजाना, हो सकती हैं ये घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024
सामने आई थी दो तस्वीरें : दीया कुमारी की कल मंगलवार को दो तस्वीरें सामने आई थी. इनमें पहली तस्वीर में वो अधिकारियों के साथ बजट को अंतिम रूप देती नजर आईं. जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बजट के बारे में जानकारी देते हुए उनकी दूसरी तस्वीर सामने आई थी. अब इन्हीं दो तस्वीरों के कारण विपक्ष सवाल उठा रहा है कि दीया कुमारी अपना खुद का तैयार किया हुआ बजट पढ़ेंगी या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बजट तैयार करके दिया है.
इसे भी पढ़ें : भजनलाल शर्मा सरकार का पहला पूर्ण बजट, दीया कुमारी की घोषणाओं पर राजस्थान की नजर - RAJASTHAN BUDGET 2024
बता दें कि सुबह 11 बजने के साथ ही वित्त मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं हैं. सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह बजट सरकार के अगले पांच साल का रोडमैप तैयार करेगा. सरकार इस बजट में कई जनकल्याणकारी घोषणाओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला और किसान को केंद्रित कर सकती है.