ETV Bharat / state

इंडी गठबंधन की दिल्ली रैली पर भाजपा का हमला, कहा- भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई पर विपक्ष में मची खलबली - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 8:08 PM IST

Lok Sabha Elections 2024, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने सोमवार को इंडी गठबंधन की दिल्ली में हुई रैली पर निशाना साधा. दाधीच ने कहा कि इंडी गठबंधन बिना नेता, नीति और नियत वाला है. कल दिल्ली में इंडी गठबंधन की, जो रैली हुई उसका उद्देश्य भ्रष्टाचारियों को बचाना था.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा को घेरने के मकसद से राजधानी दिल्ली में रविवार को इंडी गठबंधन की ओर से रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में विपक्षी पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए. वहीं, अब भाजपा ने इंडी गठबंधन की रैली पर तीखा हमला बोला है. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि मोदी सरकार ने जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका दिया. इसलिए भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन भ्रष्टाचार पर हो रही इस कार्रवाई से विपक्ष में खलबली मची हुई है. यही वजह है कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए दिल्ली में रैली आयोजित की गई.

न नीति और न नियत : प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि रविवार को दिल्ली में इंडी गठबंधन की, जो रैली हुई थी उसका उद्देश्य भ्रष्टाचारियों को बचाना था. इस रैली को लेकर भी इस गठबंधन में एक राय नहीं थी. आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह रैली केजरीवाल के समर्थन में हुई है, जबकि कांग्रेस कहा कि यह रैली किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि गठबंधन की रैली है. इसलिए मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि इस गठबंधन के पास न तो कोई नेता है, न नीति है और न ही इनके पास नेक नियत है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस-भाजपा के लिए बागी व अन्य दलों के प्रत्याशी बने गले की फांस, इन सीटों पर सियासी गणित बिगड़ना तय !

दाधीच ने कहा कि राजनीति में जब राजनीतिक पार्टियों के बीच गठबंधन होता है तो सीटों के बंटवारे को लेकर एक फार्मूला बनता है, लेकिन इस गठबंधन में ऐसा कुछ नहीं है. इंडी एलायंस की एक नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस पर आरोप लगाती हैं कि कांग्रेस भाजपा को चुनाव जितवा रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी दिल्ली में इनके साथ होती है, लेकिन पंजाब में गठबंधन से मना कर देती है. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि ''न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा'' उसी संकल्प के साथ भाजपा ने जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका दिया है. हालांकि, जब एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं तो भ्रष्टाचारियों के पेट में दर्द हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - गहलोत बोले- भारत में चुनाव निष्पक्ष होंगे या नहीं, इसको लेकर दुनिया चिंतित

मुकेश दाधीच ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं के चरित्र की बात करें तो कोई नेता बेल पर है, तो कोई पैरॉल पर तो किसी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की 140 करोड़ लोगों की सेवा करने के लिए कृत संकल्पित हैं. 2014 के बाद देश को तीन तरह से नई दिशा देने का काम किसी ने किया है तो वो मोदी हैं, जिन्होने पहली बार देश में विकास के नाम पर वोट मांगना, गरीबों का कल्याण करना, राष्ट्रीय स्वाभिमान को जगाना, विकसित भारत का विजन, गरीबों के जीवन को सरल बनाया है. भाजपा का एक ही चेहरा है और वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. हम 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर जाएंगे.

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा को घेरने के मकसद से राजधानी दिल्ली में रविवार को इंडी गठबंधन की ओर से रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में विपक्षी पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए. वहीं, अब भाजपा ने इंडी गठबंधन की रैली पर तीखा हमला बोला है. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि मोदी सरकार ने जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका दिया. इसलिए भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन भ्रष्टाचार पर हो रही इस कार्रवाई से विपक्ष में खलबली मची हुई है. यही वजह है कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए दिल्ली में रैली आयोजित की गई.

न नीति और न नियत : प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि रविवार को दिल्ली में इंडी गठबंधन की, जो रैली हुई थी उसका उद्देश्य भ्रष्टाचारियों को बचाना था. इस रैली को लेकर भी इस गठबंधन में एक राय नहीं थी. आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह रैली केजरीवाल के समर्थन में हुई है, जबकि कांग्रेस कहा कि यह रैली किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि गठबंधन की रैली है. इसलिए मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि इस गठबंधन के पास न तो कोई नेता है, न नीति है और न ही इनके पास नेक नियत है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस-भाजपा के लिए बागी व अन्य दलों के प्रत्याशी बने गले की फांस, इन सीटों पर सियासी गणित बिगड़ना तय !

दाधीच ने कहा कि राजनीति में जब राजनीतिक पार्टियों के बीच गठबंधन होता है तो सीटों के बंटवारे को लेकर एक फार्मूला बनता है, लेकिन इस गठबंधन में ऐसा कुछ नहीं है. इंडी एलायंस की एक नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस पर आरोप लगाती हैं कि कांग्रेस भाजपा को चुनाव जितवा रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी दिल्ली में इनके साथ होती है, लेकिन पंजाब में गठबंधन से मना कर देती है. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि ''न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा'' उसी संकल्प के साथ भाजपा ने जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका दिया है. हालांकि, जब एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं तो भ्रष्टाचारियों के पेट में दर्द हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - गहलोत बोले- भारत में चुनाव निष्पक्ष होंगे या नहीं, इसको लेकर दुनिया चिंतित

मुकेश दाधीच ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं के चरित्र की बात करें तो कोई नेता बेल पर है, तो कोई पैरॉल पर तो किसी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की 140 करोड़ लोगों की सेवा करने के लिए कृत संकल्पित हैं. 2014 के बाद देश को तीन तरह से नई दिशा देने का काम किसी ने किया है तो वो मोदी हैं, जिन्होने पहली बार देश में विकास के नाम पर वोट मांगना, गरीबों का कल्याण करना, राष्ट्रीय स्वाभिमान को जगाना, विकसित भारत का विजन, गरीबों के जीवन को सरल बनाया है. भाजपा का एक ही चेहरा है और वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. हम 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.