जयपुर : राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए थे. इनमें से अब भजनलाल सरकार ने 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया है. वहीं, जिलों और संभागों के पुनर्गठन को लेकर भजनलाल कैबिनेट के फैसले के बाद अब राजस्व विभाग ने सोमवार को पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी.
दरअसल, अगस्त, 2023 में राज्य की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने राजस्थान में 17 नए जिले और तीन नए सभाग बना कर अधिसूचना जारी की थी, लेकिन अब 17 महीने बाद प्रदेश का भूगोल फिर से बदल गया है. नई सरकार ने करीब 17 महीने बाद पूर्ववर्ती सरकार के फैसले को बदलते हुए जिलों और संभाग पर कैंची चला दी है. 28 दिसंबर को भजनलाल कैबिनेट में गहलोत सरकार के समय बने 17 जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया.
साथ ही तीन नए संभाग के फैसले को भी बदल दिया. सरकार के फैसले के बाद राजस्व विभाग की ओर से पूर्ववर्ती सरकार की तरफ से गठित 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया गया. नए फैसले के आधार पर संभागों और जिलों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
जिलों के लिहाज से श्रीगंगानगर जिले में, श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, सूरतगढ़, सादुलशहर पदमपुर, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर और घड़साना उपखंड मुख्यालय होगा. बीकानेर जिले में बीकानेर, नोखा, कोलायत, श्री डूंगरगढ़, लूणकरणसर, छतरगढ़, बज्जू, खाजूवाला, पूगल जिला उपखंड मुख्यालय होंगे. इसके साथ ही जयपुर जिले में जयपुर, आमेर, सांगानेर, बस्सी, चाकसू, जमारामगढ़, चोमू, सांभरलेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबड़ी, जोबनेर, शाहपुरा, दूदू, फागी, मौजमाबाद, उपखंड मुख्यालय होगा.
इसके अलावा सवाई माधोपुर जिले में सवाई माधोपुर, खंडार, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, मलारना डूंगर, गंगापुर सिटी, वजीरपुर, बामनवास जिला उपखंड मुख्यालय होंगे. करौली जिले में करौली, सपोटरा, मंडरायल, हिंडौन, टोडाभीम, नादौती जिला उपखंड मुख्यालय होंगे. जोधपुर जिले में जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, लूणी, बिलाड़ा, भोपालगढ़, पीपाड़ सिटी, ओसियां, बावड़ी, शेरगढ़ और बालेसर जिला उपखंड मुख्यालय होंगे.
इसे भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, गहलोत राज में बने 9 नए जिले और 3 संभाग निरस्त, अब 41 जिले रहेंगे - 9 NEW DISTRICTS CANCELED
वहीं, अजमेर जिले में अजमेर, पुष्कर, पीसांगन, नसीराबाद, किशनगढ़, रूपनगढ़, अराई, केकड़ी, सावर, भिनाय और सरवाड़ जिला उपखंड मुख्यालय होंगे. टोंक जिले में देवली, निवाई, पीपलू, उनियारा, मालपुरा, टोडारायसिंह, उपखंड जिला मुख्यालय होंगे. सीकर जिले में फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर, धोद, दातारामगढ़, खंडेला, रींगस, नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर उपखंड जिला मुख्यालय होंगे.
इधर, झुंझुनू जिले में, झुंझुनू, नवलगढ़, बुहाना, चिड़ावा, मंडावा, मलसीसर, सूरजगढ़, खेतड़ी, उदयपुरवाटी जिला उपखंड मुख्यालय होंगे. जालौर जिले में जालौर, आहोर, सायला, भीनमाल, जसवंतपुरा, सांचौर, बागोड़ा, चितलवाना, रानीवाड़ा जिला उपखंड मुख्यालय होंगे. साथ ही भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़, बिजोलिया, भीलवाड़ा, रायपुर, गंगापुर, आसींद, करेड़ा, हमीरगढ़, मांडल, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, फूलियाकलां, बनेड़ा, कोटडी जिला उपखंड मुख्यालय होंगे.
जानें किस संभाग में होंगे कौन से जिले
- अजमेर संभाग में अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, डीडवाना - कुचामन, नागौर और टोंक जिले होंगे.
- बीकानेर संभाग में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले होंगे.
- भरतपुर संभाग में भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले होंगे.
- जयपुर संभाग में जयपुर, अलवर, दौसा, कोटपूतली, बहरोड, खैरथल-तिजारा, झुंझुनू और सीकर जिले होंगे.
- जोधपुर संभाग में जोधपुर,बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, पाली, फलोदी और सिरोही जिले होंगे.
- कोटा संभाग में कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिला होंगे.
- उदयपुर संभाग में उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और सलूंबर जिले होंगे.
आपको बता दें कि नए सृजित जिलों में से 9 जिलों अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर व शाहपुरा और नवसृजित 3 संभागों बांसवाड़ा, पाली, सीकर को नहीं रखने का निर्णय लिया गया था. आचार संहिता से ठीक पहले घोषित 3 नए जिलों मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी को भी निरस्त करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल ने लिया था. वहीं, यथावत रखे गए 8 नए जिलों फलौदी, बालोतरा, कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन और सलूंबर में प्रशासनिक ढांचा तैयार करने के लिए राज्य सरकार सभी जरूरी वित्तीय संसाधन व अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगी.