जयपुर : मेजर मिनरल्स की खानों के ब्लॉक्स को नीलाम करने में राजस्थान देशभर में नंबर एक पर आ गया है. बीते 9 साल में प्रदेश में 86 मेजर मिनरल्स के ब्लॉक्स नीलाम हुए हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं. प्रदेश में बीते 7 माह में ही 32 मेजर मिनरल्स ब्लॉक्स की नीलामी हुई है. इनमें से ज्यादातर खानों में खनन का काम भी शुरू हो गया है. 2016-17 से अब तक कुल 56 ब्लॉक्स नीलाम हुए हैं. सात महीने में इतने ब्लॉक्स की नीलामी भी देश में एक रिकॉर्ड है. यह नीलामी केन्द्र सरकार केई-पोर्टल के जरिए की गई है.
प्रमुख शासन सचिव खान विभाग टी. रविकांत ने बताया कि राजस्थान में मेजर मिनरल्स के ब्लॉक्स की नीलामी का पूरा रोड मैप तैयार कर नीलामी की जा रही है. भजनलाल सरकार ने अवैध खनन पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है. वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक्स केन्द्र सरकार के ई-पोर्टल पर नीलाम किए गए हैं. इसका नतीजा यह रहा है कि 7 महीने में ही 32 ब्लॉक्स नीलाम हुए हैं. अवैध खनन पर भी अंकुश को नियमित अभियान जारी है. अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें. राजस्थान की धरा उगलेगी सोना, गोल्ड माइंस की नीलामी में 113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आकलन
वर्तमान भजनलाल सरकार में प्रदेश में पहली बार दो सोने की खानों की नीलामी भी हुई है, इसमें एक में माइनिंग लीज हो चुकी है और दूसरे में कंपोजिट लाइसेंस जारी हो गया है. इस वित्तीय वर्ष में मार्च से लेकर अब तक 32 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी हो चुकी है, जिसमें से लाइमस्टोन के 22 ब्लॉकों और गोल्ड के एक ब्लॉक की माइनिंग लीज के लिए नीलामी हुई है. वहीं, आयरन ओर के 5 ब्लॉकों की कंपोजिट लाइसेंस, गोल्ड के एक ब्लॉक, बेसमेटल और एसोसिएटेड मिनरल्स के 3 ब्लॉकों की कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी हो चुकी है.
केन्द्र सरकार ने जारी की प्रगति रिपोर्ट : केन्द्र सरकार की जारी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 419 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी हुई हैं, जिसमें राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में 75, ओडिशा में 48 ब्लॉक नीलाम हुए हैं. केन्द्र सरकार ने पहली बार स्वयं के स्तर से भी क्रिटिकल मिनरल ब्लॉकों की नीलामी शुरू की है और 14 ब्लॉकों की नीलामी की है. राजस्थान सहित देश के खनिज उत्पादक प्रमुख प्रदेशों में मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी जारी है. राजस्थान सहित 12 प्रदेशों और केन्द्र सरकार ने मेजर मिनरल ब्लॉक्स की तैयारी और ऑक्शन की नियमित समीक्षा की जाती है, जिसमें ये आंकड़े सामने आए हैं.
राज्यों में ब्लॉक्स की नीलामी : नए प्रावधानों के बाद 2016-17 से 2023-24 अवधि में राज्य में कुल 56 माइनिंग ब्लॉक्स की नीलामी की है. बीते 9 साल में प्रदेश में 86 मेजर मिनरल्स के ब्लॉक्स नीलाम हुए हैं.