ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने किए बालाजी महाराज के दर्शन, कहा- जल्द विधानसभा बनेगा डिजिटल और पेपरलेस - मेहंदीपुर बालाजी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दौसा जिले के दौरे के दौरान मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा को वो जल्द ही डिजिटल और पेपरलेस बनाने को लेकर काम करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 7:41 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

दौसा. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार शाम को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा को जल्द ही डिजिटल और पेपरलेस बनाने को लेकर काम करेंगे.

81 एमएलए का इस्तीफा देना : पिछली सरकार के दौरान 81 विधायकों के इस्तीफे के मामले में उन्होंने कहा कि विधानसभा में दस्तावेज मौजूद थे. उसके आधार पर कोर्ट ने जजमेंट दिया है, जो कुछ 81 एमएलए ने कहा है, जो भी कोई परीक्षण या कोई जानकारी है, वो विधानसभा में उपलब्ध नहीं है. पहले जिन 81 एमएलए ने इस्तीफा दिया, बाद में वही लोग लिखकर दे रहे हैं कि हमने इस्तीफा स्वेच्छा से नहीं दिया. इस तरह की कई विसंगतियां हैं. वहीं, न्यायालय में ये प्रकरण है, इसलिए इस मामले में ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते. न्यायालय का जजमेंट आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

पढे़ं. विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान विधानसभा जल्द डिजिटलाइज्ड होगी

संसद की तरह विधानसभा की वेबसाइट : उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा को डिजिटल बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है. वहीं, पेपरलेस विधानसभा बनाने पर भी काम किया जा रहा है. अभी लगभग 70-80 फीसदी पेपरलेस बनाया है. बाकी जल्द ही 20- 30 फीसदी काम भी इस पर पूरा होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संसद का चैनल है, उसी प्रकार यहां भी विधानसभा की वेबसाइट, चैनल बनेगा. साथ में डिजिटल चैनल भी बनेगा.

राम मंदिर निर्माण के बाद नौजवान में भी जगी आस्था : उन्होंने बताया कि वो मेहंदीपुर बालाजी काफी समय के बाद आए हैं. बालाजी महाराज के दर्शन कर सुखद अनुभव हुआ. पहले यहां श्रद्धालुओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब यहां मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की अच्छी व्यवस्था की गई है. इस मंदिर को लेकर पूरे देश के लोगों में विशेष आस्था है. राम मंदिर निर्माण के बाद बुजुर्ग ही नहीं नौजवान भी भगवान की भक्ति के प्रति आकर्षित हुए हैं. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज का आभार व्यक्त किया.

मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों ने अध्यक्ष को बालाजी महाराज के आशीर्वाद स्वरूप चोले का टीका लगाया. इसके बाद बालाजी मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव को राम नाम दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के दौरे को लेकर एसडीएम नवनीत कुमार, तहसीलदार दिनेश कुमार मीना, बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद, चौकी इंचार्ज विजेंद्र मावई सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

दौसा. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार शाम को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा को जल्द ही डिजिटल और पेपरलेस बनाने को लेकर काम करेंगे.

81 एमएलए का इस्तीफा देना : पिछली सरकार के दौरान 81 विधायकों के इस्तीफे के मामले में उन्होंने कहा कि विधानसभा में दस्तावेज मौजूद थे. उसके आधार पर कोर्ट ने जजमेंट दिया है, जो कुछ 81 एमएलए ने कहा है, जो भी कोई परीक्षण या कोई जानकारी है, वो विधानसभा में उपलब्ध नहीं है. पहले जिन 81 एमएलए ने इस्तीफा दिया, बाद में वही लोग लिखकर दे रहे हैं कि हमने इस्तीफा स्वेच्छा से नहीं दिया. इस तरह की कई विसंगतियां हैं. वहीं, न्यायालय में ये प्रकरण है, इसलिए इस मामले में ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते. न्यायालय का जजमेंट आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

पढे़ं. विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान विधानसभा जल्द डिजिटलाइज्ड होगी

संसद की तरह विधानसभा की वेबसाइट : उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा को डिजिटल बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है. वहीं, पेपरलेस विधानसभा बनाने पर भी काम किया जा रहा है. अभी लगभग 70-80 फीसदी पेपरलेस बनाया है. बाकी जल्द ही 20- 30 फीसदी काम भी इस पर पूरा होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संसद का चैनल है, उसी प्रकार यहां भी विधानसभा की वेबसाइट, चैनल बनेगा. साथ में डिजिटल चैनल भी बनेगा.

राम मंदिर निर्माण के बाद नौजवान में भी जगी आस्था : उन्होंने बताया कि वो मेहंदीपुर बालाजी काफी समय के बाद आए हैं. बालाजी महाराज के दर्शन कर सुखद अनुभव हुआ. पहले यहां श्रद्धालुओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब यहां मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की अच्छी व्यवस्था की गई है. इस मंदिर को लेकर पूरे देश के लोगों में विशेष आस्था है. राम मंदिर निर्माण के बाद बुजुर्ग ही नहीं नौजवान भी भगवान की भक्ति के प्रति आकर्षित हुए हैं. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज का आभार व्यक्त किया.

मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों ने अध्यक्ष को बालाजी महाराज के आशीर्वाद स्वरूप चोले का टीका लगाया. इसके बाद बालाजी मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव को राम नाम दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के दौरे को लेकर एसडीएम नवनीत कुमार, तहसीलदार दिनेश कुमार मीना, बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद, चौकी इंचार्ज विजेंद्र मावई सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 17, 2024, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.