ETV Bharat / state

एडीजी रैंक के अधिकारी आज से अपनी-अपनी रेंज का करेंगे दौरा, कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सौंपेंगे रिपोर्ट - Law and order review

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 10:32 AM IST

प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारी अपने-अपने प्रभार वाली रेंज में जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश जारी किए थे. ये अधिकारी आज संबंधित रेंज में जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने दिए थे दो दिन पहले निर्देश
मुख्यमंत्री ने दिए थे दो दिन पहले निर्देश (फाइल फोटो)

जयपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारी अपने-अपने प्रभार वाली रेंज में जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश जारी किए थे. ये अधिकारी आज से संबंधित रेंज का दौरा करेंगे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी रेंज प्रभारी एडीजी को रेंज का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराधों की रोकथाम और पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति को चाक-चौबंद बनाने के लिए अतिरिक्त सजगता बरतने को कहा है. इसकी पालना में सभी रेंज प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपनी रेंज के पुलिस जिलों की विजिट के दौरान वहां कमजोर वर्गों, महिला व बच्चों के विरुद्ध अपराध एवं साइबर सुरक्षा से मामलों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही इनके पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा के लिए पाबंद किया गया है. इसके अलावा सभी रेंज प्रभारी एडीजी मादक पदार्थो से संबंधित मामलों की स्थिति एवं अन्य गंभीर प्रकृति के अपराधों पर नियंत्रण की समीक्षा कर पेंडिंग प्रकरणों के बारे में अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को प्रस्तुत करेंगे.

पढ़ें: कानून व्यवस्था की रिव्यू मीटिंग में CM भजनलाल के सख्त तेवर, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Law and order review meeting

ये हैं रेंज प्रभारी एडीजी : एडीजी बिनीता ठाकुर जयपुर रेंज और जयपुर आयुक्तालय, आनंद भरतपुर रेंज, एस सेंगाथिर कोटा रेंज, सचिन मित्तल अजमेर रेंज, अनिल पालीवाल जोधपुर रेंज एवं कमिश्नरेट, बिपिन कुमार पांडेय सीकर रेंज, हवा सिंह घुमरिया बीकानेर रेंज, डॉ. प्रशाखा माथुर पाली रेंज और संजीब नर्जरी उदयपुर एवं बांसवाड़ा रेंज का प्रभारी के तौर पर दौरा करेंगे.

सुरक्षा सखियों से बात कर लेंगे फीडबैक: डीजीपी साहू ने बताया की सभी रेंज प्रभारी एडीजी अपने दौरे के दौरान सुरक्षा सखियों से बात कर महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित प्रकरणों के बारे में अलग से फीडबैक लेंगे. इसके साथ ही सभी रेंज में निर्भया स्क्वाड, एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला हेल्पलाइन की सक्रियता और वे कैसा काम कर रही है, इसकी मौके पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी रैंक के पुलिस अधिकारी अपने-अपने प्रभार वाली रेंज में जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश जारी किए थे. ये अधिकारी आज से संबंधित रेंज का दौरा करेंगे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी रेंज प्रभारी एडीजी को रेंज का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराधों की रोकथाम और पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति को चाक-चौबंद बनाने के लिए अतिरिक्त सजगता बरतने को कहा है. इसकी पालना में सभी रेंज प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपनी रेंज के पुलिस जिलों की विजिट के दौरान वहां कमजोर वर्गों, महिला व बच्चों के विरुद्ध अपराध एवं साइबर सुरक्षा से मामलों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही इनके पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा के लिए पाबंद किया गया है. इसके अलावा सभी रेंज प्रभारी एडीजी मादक पदार्थो से संबंधित मामलों की स्थिति एवं अन्य गंभीर प्रकृति के अपराधों पर नियंत्रण की समीक्षा कर पेंडिंग प्रकरणों के बारे में अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को प्रस्तुत करेंगे.

पढ़ें: कानून व्यवस्था की रिव्यू मीटिंग में CM भजनलाल के सख्त तेवर, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Law and order review meeting

ये हैं रेंज प्रभारी एडीजी : एडीजी बिनीता ठाकुर जयपुर रेंज और जयपुर आयुक्तालय, आनंद भरतपुर रेंज, एस सेंगाथिर कोटा रेंज, सचिन मित्तल अजमेर रेंज, अनिल पालीवाल जोधपुर रेंज एवं कमिश्नरेट, बिपिन कुमार पांडेय सीकर रेंज, हवा सिंह घुमरिया बीकानेर रेंज, डॉ. प्रशाखा माथुर पाली रेंज और संजीब नर्जरी उदयपुर एवं बांसवाड़ा रेंज का प्रभारी के तौर पर दौरा करेंगे.

सुरक्षा सखियों से बात कर लेंगे फीडबैक: डीजीपी साहू ने बताया की सभी रेंज प्रभारी एडीजी अपने दौरे के दौरान सुरक्षा सखियों से बात कर महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित प्रकरणों के बारे में अलग से फीडबैक लेंगे. इसके साथ ही सभी रेंज में निर्भया स्क्वाड, एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला हेल्पलाइन की सक्रियता और वे कैसा काम कर रही है, इसकी मौके पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.