ETV Bharat / state

अयोध्या में विराजे रामलला तो राममय हुई लक्ष्मणनगरी, चहुंओर जय श्रीराम की गूंज - राम मंदिर 2024

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भगवान राम के अनुज लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में गजब का उत्साह रहा. जयश्री राम का उद्घोष करते जत्थे शहरभर में रामनामी ध्वज लिए दिखाई दिए. गली-नुक्कड़ और चौराहों पर भंडारे लगाए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 6:28 PM IST

अयोध्या में विराजे राम लला तो राममय हुई लक्ष्मणनगरी. देखें खबर

लखनऊ : प्रभु श्री राम के अयोध्या में विराजमान होते ही विश्वभर में उल्लास दिखाई दे रहा है. इस अवसर पर लक्ष्मणनगरी (लखनऊ) भी पूरी तरह से राम भक्ति में लीन नजर आई. जगह-जगह राम भजन और भंडारे का आयोजन किया गया. राजधानी के दिल हजरतगंज दुल्हन की तरह सजाया गया है. मान्यता है कि भगवान श्रीराम के छोटे भ्राता लक्ष्मण की नगरी लखनऊ है. जिसे लक्ष्मणपुरी के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए अयोध्या में श्रीराम के आगमन के हर्षोल्लाह के मौके पर लक्ष्मणपुरी पूरी तरह से जगमगा उठी है.

मनाएंगे आज दिवाली : बंगला बाजार की रहने वाली प्रेमलता ने कहा कि इस समय राजधानी लखनऊ को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. हर तरफ जय श्रीराम का जयकारा गूंज रहा है. आज की इस पावन दिन को सदियों तक कोई कभी भुला नहीं सकेगा. क्योंकि इस दिन का इंतजार सभी ने वर्षों किया है. वर्षों इंतजार के बाद अयोध्या में आज श्री राम लला विराजमान हो रहे हैं. बहुत भावुक पल है और साथ ही हर्षोल्लास का भी पल है. शाम होते ही घरों में दीपक जलेंगे और इस दिन को दीपावली की तरह मनाएंगे.


मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे लोग : राजाजीपुरम के रहने वाले अशोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में भव्य आयोजन में हम शामिल होना चाहते थे, लेकिन अफसोस हम नहीं जा पाए. बहरहाल हम टीवी पर सभी खबर देख-सुन रहे हैं. अयोध्या मंदिर नहीं पहुंच पाए, इसलिए निकट ही मंदिर में श्रीराम और बजरंगबली के दर्शन किए. पूरे परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए आए हैं. आज का यह दिन बहुत ही ज्यादा खास है, क्योंकि इस दिन प्रभु श्रीराम अयोध्या में दोबारा विराजमान हो रहे हैं. इस पल के लिए इतने वर्षों संघर्ष किया है.


रात में मनाएंगे दिवाली : हजरतगंज के रहने वाली वैशाली ने कहा कि इतनी ज्यादा खुशी मिल रही है कि जिसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. अयोध्या में श्रीराम लला विराजमान हो गए हैं. यह अविस्मरणीय पल है. राजधानी लखनऊ पूरी दुल्हन की तरह सजी हुई है. ऐसा नजारा हमने अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा. हर कोई जय श्रीराम का जयकारा लगा रहा है. हर ओर राम भजन बज रहे हैं. जिसे सुनकर मन को शांति मिल रही है. ऐसा नजारा जिंदगी में पहली बार देखने को मिला है. सुबह-सुबह मंदिर में प्रभु श्रीराम और बजरंगबली के दर्शन करने किए हैं और शाम को दीपावली मनाएंगे.


जगह-जगह भंडारे हुए आयोजित : भगवान श्रीराम के नाम पर सोमवार को लक्ष्मणनगरी में जगह-जगह भंडारे का आयोजन हो रहे हैं. शहरभर में करीब 500 से अधिक भंडारे संचालित हो रहे हैं. यह भंडारे सिर्फ भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित हुआ है. ऐसे में राजधानी की चारों दिशाओं में जय श्रीराम का जयकारा गूंज रहा हैं. शहर में हर गली, नुक्कड़ और चौराहों पर विशाल भंडारों के स्टाल लगे हुए हैं. भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए हर कोई आतुर दिखा.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का पांचवां दिन, आज रामलला का शर्कराधिवास और फलाधिवास होगा
Ayodhya Ram Mandir LIVE: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन में अमिताभ बच्चन समेत कई VIP पहुंचे

अयोध्या में विराजे राम लला तो राममय हुई लक्ष्मणनगरी. देखें खबर

लखनऊ : प्रभु श्री राम के अयोध्या में विराजमान होते ही विश्वभर में उल्लास दिखाई दे रहा है. इस अवसर पर लक्ष्मणनगरी (लखनऊ) भी पूरी तरह से राम भक्ति में लीन नजर आई. जगह-जगह राम भजन और भंडारे का आयोजन किया गया. राजधानी के दिल हजरतगंज दुल्हन की तरह सजाया गया है. मान्यता है कि भगवान श्रीराम के छोटे भ्राता लक्ष्मण की नगरी लखनऊ है. जिसे लक्ष्मणपुरी के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए अयोध्या में श्रीराम के आगमन के हर्षोल्लाह के मौके पर लक्ष्मणपुरी पूरी तरह से जगमगा उठी है.

मनाएंगे आज दिवाली : बंगला बाजार की रहने वाली प्रेमलता ने कहा कि इस समय राजधानी लखनऊ को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. हर तरफ जय श्रीराम का जयकारा गूंज रहा है. आज की इस पावन दिन को सदियों तक कोई कभी भुला नहीं सकेगा. क्योंकि इस दिन का इंतजार सभी ने वर्षों किया है. वर्षों इंतजार के बाद अयोध्या में आज श्री राम लला विराजमान हो रहे हैं. बहुत भावुक पल है और साथ ही हर्षोल्लास का भी पल है. शाम होते ही घरों में दीपक जलेंगे और इस दिन को दीपावली की तरह मनाएंगे.


मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे लोग : राजाजीपुरम के रहने वाले अशोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में भव्य आयोजन में हम शामिल होना चाहते थे, लेकिन अफसोस हम नहीं जा पाए. बहरहाल हम टीवी पर सभी खबर देख-सुन रहे हैं. अयोध्या मंदिर नहीं पहुंच पाए, इसलिए निकट ही मंदिर में श्रीराम और बजरंगबली के दर्शन किए. पूरे परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए आए हैं. आज का यह दिन बहुत ही ज्यादा खास है, क्योंकि इस दिन प्रभु श्रीराम अयोध्या में दोबारा विराजमान हो रहे हैं. इस पल के लिए इतने वर्षों संघर्ष किया है.


रात में मनाएंगे दिवाली : हजरतगंज के रहने वाली वैशाली ने कहा कि इतनी ज्यादा खुशी मिल रही है कि जिसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. अयोध्या में श्रीराम लला विराजमान हो गए हैं. यह अविस्मरणीय पल है. राजधानी लखनऊ पूरी दुल्हन की तरह सजी हुई है. ऐसा नजारा हमने अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा. हर कोई जय श्रीराम का जयकारा लगा रहा है. हर ओर राम भजन बज रहे हैं. जिसे सुनकर मन को शांति मिल रही है. ऐसा नजारा जिंदगी में पहली बार देखने को मिला है. सुबह-सुबह मंदिर में प्रभु श्रीराम और बजरंगबली के दर्शन करने किए हैं और शाम को दीपावली मनाएंगे.


जगह-जगह भंडारे हुए आयोजित : भगवान श्रीराम के नाम पर सोमवार को लक्ष्मणनगरी में जगह-जगह भंडारे का आयोजन हो रहे हैं. शहरभर में करीब 500 से अधिक भंडारे संचालित हो रहे हैं. यह भंडारे सिर्फ भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित हुआ है. ऐसे में राजधानी की चारों दिशाओं में जय श्रीराम का जयकारा गूंज रहा हैं. शहर में हर गली, नुक्कड़ और चौराहों पर विशाल भंडारों के स्टाल लगे हुए हैं. भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए हर कोई आतुर दिखा.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का पांचवां दिन, आज रामलला का शर्कराधिवास और फलाधिवास होगा
Ayodhya Ram Mandir LIVE: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन में अमिताभ बच्चन समेत कई VIP पहुंचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.