पटनाः राजभवन और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. 9 अप्रैल को राज्यपाल सह कुलाधिपति ने कुलपतियों की बैठक बुलाई थी. उस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को भी आमंत्रित किया था लेकिन केके पाठक नहीं पहुंचे थे. इसके बाद शिक्षा विभाग के तरफ से बैठक बुलाई गई. उसमें कुलपति नहीं पहुंचे थे.
केके पाठक भी नहीं पहुंचे बैठक मेंः इसको लेकर केके पाठक ने पत्र जारी कर कुलाधिपति को ही शिक्षा विभाग के कार्यों में व्यवधान नहीं डालने का आग्रह किया था. अब एक बार फिर से राज्यपाल के प्रधान सचिव ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र भेजकर कहा है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति ने 9 अप्रैल को 12:30 बजे जो बैठक बुलाई थी उसमें आपके अनुपस्थित होने पर राज्यपाल ने खेद व्यक्त किया है.
केके पाठक राजभवन तलबः किन परिस्थितियों में बैठक में भाग नहीं लिए हैं इसकी जानकारी केके पाठक से मांगी है. राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रधान सचिव ने लेटर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को 15 अप्रैल को राज्यपाल के चेंबर में 10:00 बजे उपस्थित होने का आग्रह किया गया है.
लंबे समय से विवादः बता दें कि शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. केके पाठक ने राजभवन को पत्र लिखते हुए राज्यपाल को कानून का पाठ भी पढ़ाया था. उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू को पत्र लिखा था. जिसमें पूछा गया था कि किस कानून के तहत कुलपति को शिक्षा विभाग की बैठक में भाग नहीं लेने का निर्देश दिया गया था. अब शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच विवाद बढ़ता नजर आ रहा है.