रायसेन। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. सरकार के तमाम प्रयासों के वाबजूद रफ्तार का कहर कम नहीं हो रहा. हादसों में रोजाना कई लोग अपनी जान गवां देते हैं. ऐसा ही एक सड़क हादसा रायसेन जिले में हुआ. विदिशा-भोपाल मार्ग पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में भोपाल से विदिशा अप डाउन करने वाले तहसील कर्मचारी की मौत हो गई. 35 वर्षीय निजाम शेख विदिशा तहसील कार्यालय में ई गवर्नेंस का काम देखता था.
जिला मुख्यालय पर कर्मचारी को 24 घंटे रहने के निर्देश
आम लोगों को बेहतर शासकीय सुविधाओं का लाभ तय समय पर मिल सके, इसलिए सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को अपनी पदस्थ मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. पर ज्यादातर शासकीय कर्मचारी भोपाल या अपने नजदीकी शहर से अप डाउन करते हुए मुख्यालय पर नहीं रहते जिसके कारण रहवासियों को शासन की योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ नहीं मिल पाता. साथ ही शासन का काम भी प्रभावित होता है. इस बीच विदिशा तहसील कार्यालय में पदस्थ 35 वर्षीय निजाम शेख की मौत रायसेन जिले के विदिशा-भोपाल बाईपास मार्ग स्थित हालाली फिल्टर के पास हो गई.
रोक के बावजूद अपडाउन कर रहे कर्मचारी
35 वर्षीय निजाम शेख अपने घर भोपाल से विदिशा की ओर अप डाउन कर रहे थे. इस बीच साइकिल सवार को बचाने के दौरान उनकी कार सड़क के नीचे उतरकर पलट गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया. जहां पर इलाज के द्वारा उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद विदिशा तहसील में चल रही TL की बैठक को रद्द कर दिया गया. पर सबसे बड़ा सवाल यह उठकर आता है कि शासन के सख्त निर्देश होने के बाद भी कर्मचारी आए दिन बाहरी जिलों से अप डाउन कर रहे हैं. जबकि जिला मुख्यालय पर शासकीय कर्मचारी को 24 घंटे रहने के निर्देश हैं. हाल ही में आचार संहिता भी लगी हुई है ऐसे में अप डाउन एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है.
कार पलटने से युवक की मौत
घटना के संबंध में रायसेन कोतवाली प्रभारी टी चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ''भोपाल से विदिशा की ओर जा रही MP04 CZ 6940 बाईपास स्थित फिल्टर प्लांट पर साइकिल सवार को बचाने के दौरान पलट गई. जिसमें गंभीर रूप से घायल निजाम को रायसेन जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.''