रायसेन। लंबे समय से इंतजार कर रहे वनरक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके युवाओं का फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू हो गया. अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. रायसेन जिला मुख्यालय पर सामान्य वन मंडल के अंतर्गत 240 से अधिक अभ्यर्थियों ने शारीरिक माप देने के बाद निर्धारित 25 किलोमीटर की पैदल की दौड़ शुरू की. शनिवार सुबह से ही युवा रायसेन स्थित दशहरा मैदान पहुंच गए. यहां युवाओं को नंबर उपलब्ध कराए गए. तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए वन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था के साथ इमरजेंसी मेडिकल व्यवस्था भी की गई.
दौड़ में 11 युवतियां भी हुईं शामिल
फिजिकल टेस्ट दो दिन चलेगा. शनिवार को पहले दिन 85 युवाओं ने परीक्षा पास की. इसमें 11 महिला अभ्यर्थियों के साथ 74 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. महिलाओं को जहां 14 किलोमीटर की दौड़ करनी थी. वहीं, वहीं पुरुष अभ्यर्थियों को चार घंटे में 25 किलोमीटर की पैदल दौड़ पूरी करनी थी. इस बीच महज 2 घंटे 6मिनट मे अपने लक्ष्य को पूरा करते हुऐ मेरिट मे आई महिला अभ्यर्थी शिखा ठाकुर ने बताया "वह पहले से ही इसकी तैयारी कर रही थी. इस कारण उसे 14 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा करने मे समस्या नहीं हुई."
ये खबरें भी पढ़ें... IPS कुरैशी का जज्बा.. युवाओं का ऐसे बना रहे भविष्य, 3 माह में 65 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट नक्सल उन्मूलन दस्ता भर्ती जारी, फिजिकल टेस्ट के बाद होगा इंटरव्यू |
वन विभाग ने पूरे रास्ते में कई सुविधाएं दी
दौड़ लगने वालों ने बताया "पूरे रास्ते में वन विभाग ने पर्याप्त व्यवस्था की है. अभ्यर्थियों को इमरजेंसी में मेडिकल और पेयजल व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई." वन विभाग के उपवन मंडल अधिकारी सुधीर पढ़ने ने बताया "वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022-23 की पैदल परीक्षा का यहां पर आयोजन हो रहा है. इसमें 123 अभ्यर्थी पैदल चल चल रहे हैं और महिला अभ्यर्थी 14 किलोमीटर की पैदल चल चल रही हैं. सामान्य वन मंडल रायसेन के तहत 24, 25 और 26 मई को परीक्षा का आयोजन किया गया."