ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के मंत्री CMO रूम में रखवाना चाहते हैं बस स्टैंड की गंदगी, प्लान के पीछे गजब वजह

Mp bareli bus stand filth : राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल गृह नगर बरेली के यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी देख भड़क उठे, वीडियो में देखें फिर मंत्री शिवाजी पटेल ने क्या एक्शन लिया.

Mp bareli bus stand filth mismanagement
बस स्टैंड की गंदगी और अव्यवस्था देख भड़के मंत्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:23 AM IST

बस स्टैंड की गंदगी और अव्यवस्था देख भड़के मंत्री

रायसेन. बरेली में यात्री प्रतीक्षालय में बजबजाती गंदगी देखकर मप्र के राज्य मंत्री शिवाजी पटेल (Minister Shivaji Patel) भड़क उठे. मंत्री पटेल ने गुस्से में कहा कि यह पूरी गंदगी इकट्ठी करवाओ और CMO के कक्ष में एक हफ्ते के लिए रखवाओ. जहां मेरे गृह नगर की महिला यात्री इस स्थिति में बैठी हैं, ऐसी स्थिति में CMO को बैठना चाहिए. ये कहते हुए शिवाजी पटेल ने जिम्मेदार अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक हफ्ते में बस स्टैंड के हालात सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई करना मुझे आता है.

भोपाल-जबलपुर के बीच बड़ा स्टॉपेज, फिर भी बदहाल

बरेली नगर (Bareli mp) भोपाल से जबलपुर के बीच एक बड़ा स्टापेज प्वॉइंट है. यहां हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. इसके बावजूद यहां का बस स्टैंड बदहाली का शिकार है. यहां बेफिजूल कंडम बसें, अवैध अतिक्रमण, हाथ ठेले, पान की टपरियां और बजबजाती गंदगी का अंबार है. कई बार यात्रियों ने नगर परिषद बरेली को इन अव्यवस्थाओं से अवगत भी कराया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद एक स्थानीय पत्रकार ने मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया तो राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया.

Read more -

रायसेन में शहरी क्षेत्र में आया टाइगर, दीवार फांदकर मैरिज हाल में घुसा, सीसीटीवी में कैद घटना

रायसेन में साले से हुए झगड़े के बाद जीजा ने उसकी 7 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया

सोशल मीडियो पोस्ट देखकर खुद बस स्टैंड पहुंचे मंत्री

सोशल मीडिया पोस्ट देखने के 24 घंटे बाद ही राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने गृह जिले बरेली के इस बस स्टैंड का दौरा करने पहुंच गए. राज्य मंत्री ने बस स्टैंड का दौरा किया और अव्यवस्थाओं को देखकर भड़क गए. बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में बनी धर्मशाला में गोबर ही गोबर और कचरा गंदगी देखकर राज्य मंत्री ने कहा कि यह सारा गोबर इकट्ठा करवाओ और CMO के कक्ष में रखो. इसके बाद मंत्री ने जिम्मेजारी को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दे दिया.

बस स्टैंड की गंदगी और अव्यवस्था देख भड़के मंत्री

रायसेन. बरेली में यात्री प्रतीक्षालय में बजबजाती गंदगी देखकर मप्र के राज्य मंत्री शिवाजी पटेल (Minister Shivaji Patel) भड़क उठे. मंत्री पटेल ने गुस्से में कहा कि यह पूरी गंदगी इकट्ठी करवाओ और CMO के कक्ष में एक हफ्ते के लिए रखवाओ. जहां मेरे गृह नगर की महिला यात्री इस स्थिति में बैठी हैं, ऐसी स्थिति में CMO को बैठना चाहिए. ये कहते हुए शिवाजी पटेल ने जिम्मेदार अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक हफ्ते में बस स्टैंड के हालात सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई करना मुझे आता है.

भोपाल-जबलपुर के बीच बड़ा स्टॉपेज, फिर भी बदहाल

बरेली नगर (Bareli mp) भोपाल से जबलपुर के बीच एक बड़ा स्टापेज प्वॉइंट है. यहां हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. इसके बावजूद यहां का बस स्टैंड बदहाली का शिकार है. यहां बेफिजूल कंडम बसें, अवैध अतिक्रमण, हाथ ठेले, पान की टपरियां और बजबजाती गंदगी का अंबार है. कई बार यात्रियों ने नगर परिषद बरेली को इन अव्यवस्थाओं से अवगत भी कराया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद एक स्थानीय पत्रकार ने मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया तो राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया.

Read more -

रायसेन में शहरी क्षेत्र में आया टाइगर, दीवार फांदकर मैरिज हाल में घुसा, सीसीटीवी में कैद घटना

रायसेन में साले से हुए झगड़े के बाद जीजा ने उसकी 7 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया

सोशल मीडियो पोस्ट देखकर खुद बस स्टैंड पहुंचे मंत्री

सोशल मीडिया पोस्ट देखने के 24 घंटे बाद ही राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने गृह जिले बरेली के इस बस स्टैंड का दौरा करने पहुंच गए. राज्य मंत्री ने बस स्टैंड का दौरा किया और अव्यवस्थाओं को देखकर भड़क गए. बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में बनी धर्मशाला में गोबर ही गोबर और कचरा गंदगी देखकर राज्य मंत्री ने कहा कि यह सारा गोबर इकट्ठा करवाओ और CMO के कक्ष में रखो. इसके बाद मंत्री ने जिम्मेजारी को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दे दिया.

Last Updated : Mar 4, 2024, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.