रायसेन: जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक मां पर अपने 2 मासूम बच्चों की हत्या करने का आरोप लगा है. दोनों बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या की गई है. आरोपी महिला के पति ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल से कुछ दूरी पर महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला ने अपने बच्चों की हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कुल्हाड़ी से हमला कर दो मासूमों की हत्या
मामला रायसेन जिले के देवारी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 4 का है. जहां एक महिला पर अपने 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की हत्या करने का आरोप लगा है. हत्या धारदार कुल्हाड़ी से की गई है. हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. हालांकि, वह शव जला नहीं पाई. घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई थी. महिला का पति एक ढाबे पर काम करता है. घटना के वक्त वह घर पर नहीं था. जानकारी मिलते ही उसने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तेंदूखेड़ा से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ में महिला ने अपने दोनों बच्चों की हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि वह उन्हें मारकर खुद भी मरना चाहती थी लेकिन बाद में मूड बदल गया. आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है.
घटनास्थल से जला हुआ गद्दा भी मिला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुरे ने बताया कि, "यह घटना गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे की है. घटना में 5 वर्षीय नैना और 3 वर्षीय देव की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. महिला के पति ने मामले की सूचना दी थी. घटना स्थल से एक जला हुआ गद्दा भी मिला है. महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली है. लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदल रही है. अभी भी उससे पूछताछ जारी है.मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है."
यह भी पढ़ें: देवास में 12 साल की मासूम से हैवानियत, पड़ोसी ने अकेला पाकर किया दुष्कर्म, मां को देखकर भागा सरकारी अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं बेटियां!, शौचालय में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास |
महिला बार-बार बदल रही अपना बयान
आरोपी के पति के मुताबिक, दो महीने पहले पत्नी को सिर में दर्द की शिकायत हुई थी और उसका इलाज चल रहा था. घटना के बाद पुलिस पूछताछ में महिला बार-बार अपने बयान बदल रही है. पहले उसने कहा कि वह पति से अलग होना चाहती थी, इसलिए बच्चों को मार डाला. फिर उसने कहा कि वह खुद भी मरना चाहती थी, लेकिन बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या का विचार त्याग दिया.