रायपुर: टीवी कलाकार लवली शर्मा भी ठगी के जाल में फंस गईं. दरअसल आरोपी ने कलाकार को हिरोइन बनने का सपना दिखाया और फिर मुंबई में काम दिलाने के बहाने उससे पांच लाख रुपए ऐंठ लिए. टीवी कलाकार लवली शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल अमन नाम के शख्स ने उससे हिरोइन का रोल दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए वसूल लिए.
"डीडी नगर थाना अंतर्गत डंगनिया के शांति विहार कॉलोनी में रहने वाली लवली शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है. पीड़ित का कहना है कि वह मुंबई में टीवी सीरियल में काम करती है, और काम के सिलसिले में मुंबई गई थी. सीरियल में छोटे रोल करने का मौका भी मिला. शूटिंग के दौरान लवली शर्मा की पहचान ठगी करने वाले राहुल रमन से हुई. राहुल और लवली दोनों की फोन में बातचीत होती थी. फोन पर बातचीत होने के बाद दोनों की दोस्ती हो गई. राहुल ने अपने आप को एक्टर कम प्रोड्यूसर बताया था. आरोपी ठग ने आसानी से अपनी बातों के जाल में लवली शर्मा को फंसा लिया, राहुल अमन ने उसे फिल्म में हीरोइन का रोल दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये ले लिए.'' - अविनाश सिंह, डीडी नगर थाना प्रभारी
कैसे हुई लवली शर्मा ठगी की शिकार: टीवी अभिनेत्री लवली शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने भाई के बैंक खाते से पहले 99 हजार रुपए ट्रांसफर किए. उसके बाद उसने फिर एक बार 99 हजार रुपए आरोपी के खाते में डाले. कुल दो लाख रुपए देने के बाद लवली ने अपने पिता से तीन लाख लेकर ठग को दिए. पूरे पैसे मिल जाने के बाद राहुल अमन अंडरग्राउंड हो गया. फोन पर उसने लवली का फोन उठाना भी बंद कर दिया. लवली ने जब उसे जाकर कहा कि वो उसके पैसे लौटा दे नहीं तो वो शिकायत पुलिस से करेगी. डरने के बजाए आरोपी ने उल्टे लवली को केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया.