ETV Bharat / state

सटोरियों को पकड़ने के लिए मुंबई में दूध वाला, पेपर वाला और सब्जी वाला बनकर पहुंची रायपुर पुलिस - Bookies betting on IPL matches

Betting on IPL matches, IPL betting racket, Chhattisgarh cops, Chhattisgarh Crime News: आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का गंदा धंधा जारी है. पुलिस ने 26 सटोरियों को पकड़ा है. पकड़े गए सटोरिए पुणे और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने दूध वाला, सब्जी वाला और अखबार वाला हॉकर बनकर इनको दबोचा.

Bookies betting on IPL matches
पेपर वाला और सब्जी वाला बनकर पहुंची रायपुर पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 5:17 PM IST

Updated : May 6, 2024, 6:45 AM IST

पेपर वाला और सब्जी वाला बनकर पहुंची रायपुर पुलिस (ETV BHARAT)

रायपुर: पुलिस लाख दावे करे लेकिन आईपीएल मैचों पर धड़ल्ले से सट्टेबाजी धंधा शहर में चल रहा है. गंज थाना पुलिस ने सट्टेबाजी करने वालें 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र के पुणे से की है. पकड़े गए सटोरिया छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर रेड्डी 67, महादेव पैनल 149 और लेजर 10 आईडी की मदद से आईपीएल मैचों पर सट्टा खिला रहे थे.

शिकंजे में आए शातिर सटोरिए: पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एक-एक आईडी 35 से 50 लाख में खरीदी है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, वाई-फाई, पासबुक, चेक बुक, एटीएम और सिम कार्ड बरामद किए हैं. बरामद किए गए सामानों की कीमत 25 लाख से ज्यादा की है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

"सटोरियों के कब्जे से बरामद की गई लैपटॉप और मोबाइल फोन में लगभग 30 करोड़ से अधिक के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है. मोबाइल एवं बैंक खातों से हजारों लोगों की जानकारी भी मिली है. साल 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम के द्वारा अब तक 9 मामलों में 57 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गोवा के एमवीआर होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड की कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. - संतोष सिंह, एएसपी, रायपुर


दूध वाला और सब्जी वाला बनी पुलिस: पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए सटोरियों ने बताया कि ''महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहे थे''. पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे में लगातार 7 दिनों तक कैंप किया और दूध वाला सब्जी वाला पेपर वाला बनाकर रेकी की. जिसके बाद इन सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की . पुलिस ने बताया कि पप्पू जेठवानी जो की रायपुर के पुरानी बस्ती थाना का हिस्ट्रीसीटर है. वह भी सट्टा के इस खेल में लिप्त है. पुलिस के मुताबिक रायपुर के रहने वाले नवीन वैद्य और कोरबा के रहने वाले पिंटू, चांपा के रहने वाले नयन तीनों आरोपी मुरली से जुड़े हुए हैं. इसी से आईडी लेकर पूरा खेल चलता है. मुरली और पिंटू के दुबई में होने की संभावना पुलिस ने जताई है.

सक्ती पुलिस ने गिराया चार सटोरियों का विकेट, पुलिस की रडार पर कई शातिर - Bookie arrested in Sakti
गंदा है पर धंधा है, आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले 8 सटोरिए गोवा से गिरफ्तार - Bookies caught from Goa
आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का पश्चिम बंगाल कनेक्शन,कुल आठ सटोरिए दबोचे गए - betting on IPL

पेपर वाला और सब्जी वाला बनकर पहुंची रायपुर पुलिस (ETV BHARAT)

रायपुर: पुलिस लाख दावे करे लेकिन आईपीएल मैचों पर धड़ल्ले से सट्टेबाजी धंधा शहर में चल रहा है. गंज थाना पुलिस ने सट्टेबाजी करने वालें 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र के पुणे से की है. पकड़े गए सटोरिया छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर रेड्डी 67, महादेव पैनल 149 और लेजर 10 आईडी की मदद से आईपीएल मैचों पर सट्टा खिला रहे थे.

शिकंजे में आए शातिर सटोरिए: पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एक-एक आईडी 35 से 50 लाख में खरीदी है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, वाई-फाई, पासबुक, चेक बुक, एटीएम और सिम कार्ड बरामद किए हैं. बरामद किए गए सामानों की कीमत 25 लाख से ज्यादा की है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

"सटोरियों के कब्जे से बरामद की गई लैपटॉप और मोबाइल फोन में लगभग 30 करोड़ से अधिक के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है. मोबाइल एवं बैंक खातों से हजारों लोगों की जानकारी भी मिली है. साल 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम के द्वारा अब तक 9 मामलों में 57 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गोवा के एमवीआर होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड की कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. - संतोष सिंह, एएसपी, रायपुर


दूध वाला और सब्जी वाला बनी पुलिस: पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए सटोरियों ने बताया कि ''महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहे थे''. पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे में लगातार 7 दिनों तक कैंप किया और दूध वाला सब्जी वाला पेपर वाला बनाकर रेकी की. जिसके बाद इन सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की . पुलिस ने बताया कि पप्पू जेठवानी जो की रायपुर के पुरानी बस्ती थाना का हिस्ट्रीसीटर है. वह भी सट्टा के इस खेल में लिप्त है. पुलिस के मुताबिक रायपुर के रहने वाले नवीन वैद्य और कोरबा के रहने वाले पिंटू, चांपा के रहने वाले नयन तीनों आरोपी मुरली से जुड़े हुए हैं. इसी से आईडी लेकर पूरा खेल चलता है. मुरली और पिंटू के दुबई में होने की संभावना पुलिस ने जताई है.

सक्ती पुलिस ने गिराया चार सटोरियों का विकेट, पुलिस की रडार पर कई शातिर - Bookie arrested in Sakti
गंदा है पर धंधा है, आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले 8 सटोरिए गोवा से गिरफ्तार - Bookies caught from Goa
आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का पश्चिम बंगाल कनेक्शन,कुल आठ सटोरिए दबोचे गए - betting on IPL
Last Updated : May 6, 2024, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.