ETV Bharat / state

रायपुर में तेज कार चलाने से रोकने पर बुजुर्ग को पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार

Raipur Police Arrests Accused ओवर स्पीड कार चलाने से मना करने पर बुजुर्ग की पिटाई के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ आरोपी अब भी फरार है. जिनकी तलाश पुलिश कर रही है. Raipur Crime News

raipur police
रायपुर में बुजुर्ग की पिटाई
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 11:44 AM IST

रायपुर: 26 जनवरी की रात एक बुजुर्ग संतोष जैन ने खमारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात 11:45 बजे अवंती विहार में रोड से गुजर रहे थे. इस दौरान ओवर स्पीड कार चला रहे युवकों को मना करने पर युवकों ने पहले बहसबाजी की. फिर पीछा करते हुए उनके घर पहुंचकर घर के गेट पर जमकर हंगामा किया. गाली गलौज करने के साथ ही मारने की धमकी भी दी. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि घर के सामने रखी हुई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई.

बुजुर्ग के साथ पिटाई करने वाले गिरफ्तार: 26 जनवरी की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. जिसके बाद रविवार की रात को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. कुछ युवक अभी भी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पकड़े गए तीन आरोपी मौदहापारा थाना क्षेत्र के हैं. पुलिस ने शेख इमरान, फहीम खान और मोहम्मद शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है लेकिन फरार आरोपियों के बारे में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

रायपुर में युवकों की गुंडागर्दी: राजधानी के खमारडीह थाना अंतर्गत युवकों के सरेआम गुंडागर्दी और गाली गलौज का वीडियो भी सामने आया. युवक एक घर के बाहर खड़े होकर जमकर गाली गलौज करने के साथ ही दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

भिलाई में पतंग के मांझे से मौत मामले में नाबालिग पर FIR
कवर्धा में मृतक साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री, कही बड़ी बात
बिलासपुर के स्कूली बच्चों को धर्मांतरण संबंधी शपथ दिलाने वाला हेड मास्टर गिरफ्तार



रायपुर: 26 जनवरी की रात एक बुजुर्ग संतोष जैन ने खमारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात 11:45 बजे अवंती विहार में रोड से गुजर रहे थे. इस दौरान ओवर स्पीड कार चला रहे युवकों को मना करने पर युवकों ने पहले बहसबाजी की. फिर पीछा करते हुए उनके घर पहुंचकर घर के गेट पर जमकर हंगामा किया. गाली गलौज करने के साथ ही मारने की धमकी भी दी. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि घर के सामने रखी हुई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई.

बुजुर्ग के साथ पिटाई करने वाले गिरफ्तार: 26 जनवरी की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. जिसके बाद रविवार की रात को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. कुछ युवक अभी भी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पकड़े गए तीन आरोपी मौदहापारा थाना क्षेत्र के हैं. पुलिस ने शेख इमरान, फहीम खान और मोहम्मद शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है लेकिन फरार आरोपियों के बारे में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

रायपुर में युवकों की गुंडागर्दी: राजधानी के खमारडीह थाना अंतर्गत युवकों के सरेआम गुंडागर्दी और गाली गलौज का वीडियो भी सामने आया. युवक एक घर के बाहर खड़े होकर जमकर गाली गलौज करने के साथ ही दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

भिलाई में पतंग के मांझे से मौत मामले में नाबालिग पर FIR
कवर्धा में मृतक साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री, कही बड़ी बात
बिलासपुर के स्कूली बच्चों को धर्मांतरण संबंधी शपथ दिलाने वाला हेड मास्टर गिरफ्तार



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.