रायपुर: तिल्दा नेवरा पुलिस ने हत्या के केस फरार चल रहे मुजरिम नवीन विश्वकर्मा को शनिवार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी नवीन विश्वकर्मा पर लूट और चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं. पकड़ा गया बदमाश चोरी करने के जुर्म में जेल की सजा भी काट चुका है. बदमाश पर आरोप है कि उसने 18 अप्रैल के दिन दीपक यादव नाम के युवक की हत्या चोरी का झूठा आरोप लगाकर कर दिया. पुलिस को वारदात के बाद से ही नवीन की तलाश थी. पुलिस को जैसे ही खबर मिली की युवक इलाके में आया हुआ वैसे ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.
गिरफ्तार में आया आरोपी हत्यारा: पुलिस के मुताबिक आरोप ने मामूली विवाद पर दीपक यादव को डंडे से जमकर पीटा जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. युवक के पैर से खून भी निकल रहा था. पीड़ित के जख्मी होने के बावजूद आरोपी ने पीड़ित की डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से नौ दो ग्यारह हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी थी.
"20 अप्रैल 2024 को थाना तिल्दा नेवरा में मृतक के परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसका भाई दीपक यादव को किसी ने मार दिया है. इसके बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नवीन विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया". - जितेंद्र असैया, तिल्दा नेवरा, थाना प्रभारी
पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात कबूल की: हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आस पास के लोगों ने बताया कि हत्या की वारदात को नवीन विश्वकर्मा नाम के युवक ने अंजाम दिया है. लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर धर दबोचा. पकड़े जाने पर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.