रायपुर: पूरे देश में धनतेरस और दिवाली पर जोरदार रौनक दिख रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी बाजार बूम पर है. यहां होम अप्लायंस के बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है. लोग अपने बजट के आधार पर वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, मिक्सर ग्राइंडर, एलइडी टीवी और अन्य उपकरण खरीद रहे हैं. कुल मिलाकर लोगों के दैनिक जीवन में काम आने वाली इलेक्ट्रॉनिक सामानों को लेकर रौनक दिख रही है.
200 करोड़ के कारोबार की उम्मीद: फाइनेंस कंपनियों की तरफ से भी कई ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. लोगों में उत्साह है. धनतेरस पर्व में पूरे प्रदेश में होम अप्लायंस का कारोबार लगभग 200 करोड रुपए के होने का अनुमान लगाया जा रहा है. रायपुर के लोग बाजार में खरीदी को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि "इस बार के धनतेरस में लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. बाजार में सुबह से धनतेरस पर्व को लेकर लोगों में काफी उमंग है.
लोग जमकर खरीदी भी कर रहे हैं. चाहे वह ऑटोमोबाइल का सेक्टर हो या सराफा बाजार हो. इलेक्ट्रॉनिक का मार्केट हो या फिर कपड़े का कारोबार हो. सभी जगह पर लोगों की भीड़ दिख रही है. छत्तीसगढ़ में अकेले राजधानी रायपुर में धनतेरस के दिन सराफा बाजार में 100 करोड रुपए के कारोबार का अनुमान है. इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस की बात करें तो अकेले राजधानी रायपुर में 50 करोड़ रुपए और पूरे प्रदेश की बात करें तो 200 करोड रुपए के कारोबार होने का अनुमान है. : विक्रम सिंहदेव, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष
क्या कहते हैं कारोबारी?: होम अप्लायंस का कारोबार करने वाले गौरव डागा ने बताया कि ग्राहकों में धनतेरस पर्व को लेकर उत्साह के साथ ही कुछ नया सामान लाने की ललक होती है. बाजार में नए सामान की तलाश में ग्राहक दुकानों तक पहुंचते हैं. लोग फ्रीज, वाशिंग मशीन और एलईडी टीवी के साथ ही एसी भी खरीद रहे हैं. धनतेरस पर्व के दिन शगुन के नजरिए से लोग कुछ ना कुछ चीजों की खरीदी जरूर करते हैं. इस साल गर्मी भी लंबे समय तक पड़ने की वजह से लोग एसी की डिमांड कर रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 40% ग्रोथ ज्यादा दिख रहा है.