रायपुर: छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर का सिलसिला नहीं थम रहा है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 10 एडिशनल एसपी और डीएसपी का ट्रासफरव कर दिया गया है. गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. अब रायपुर क्राइम ब्रांच के नए डीएसपी संजय सिंह होंगे. पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी को एएसपी पुलिस मुख्यालय नया रायपुर का प्रभार सौंपा गया है.
इन अधिकारियों का किया तबादला: पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, रायगढ़ के आईयूसीएडब्ल्यू के एएसपी राजेंद्र प्रसाद भैया का ट्रांसफर कर सेनानी छठवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रायगढ़ किया गया है. बिलासपुर शहर के एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल का ट्रांसफर कर उन्हें एएसपी कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक राजनादगांव रेंज भेजा गया है. दुर्ग के आईयूसीएडब्ल्यू के एएसपी मीता पवार को दुर्ग से उप सेनानी सातवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई भेजा गया है. राजनांदगांव जिले के आईयूसीएडब्ल्यू एएसपी सोनिया घरडे को एएसपी राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर भेजा गया है. कोरबा के यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार का ट्रांसफर कर उन्हें उप पुलिस अधीक्षक सुकमा बनाया गया है.
संजय होंगे रायपुर क्राइम ब्रांच के नए डीएसपी: सुकमा के डीआरजी डीएसपी संजय कुमार सिंह का तबादला कर उन्हें रायपुर क्राइम डीएसपी बनाया गया है. रायपुर के पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी को डीएसपी पुलिस मुख्यालय नया रायपुर तबादला किया गया है. धमतरी के नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंग का ट्रांसफर कर उन्हें उप पुलिस अधीक्षक भोपालपटनम जिला बीजापुर भेजा गया है. बस्तर जिले के केशलूर के एसडीओपी ऐश्वर्य कुमार चंद्राकर का तबादला कर उनको डीएसपी कार्यालय पुलिस अधीक्षक कोंडागांव भेजा गया है. बीजापुर भोपालपटनम के एसडीओपी भावेश कुमार समर्थ को ट्रांसफर कर बस्तर जिले के केशलूर का एसडीओपी बनाया गया है.