ETV Bharat / state

रायपुर में बीजेपी की मैराथन बैठक, आज लोकसभा चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति - elections Strategy

Raipur BJP Meeting लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज राजधानी में अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में अब तक के चुनावी कार्यों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन भी शामिल होंगे. इस दौरान वे लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. Lok Sabha elections

BJP Meeting Lok Sabha elections
रायपुर में भाजपा की मैराथन बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 8:04 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 8:35 AM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को भाजपा ने रायपुर में अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित है. इस बैठक में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन चुनाव अब तक के चुनावी कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव के संबंध में पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मैराथन बैठक: भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया, "सबसे पहले क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा प्रभारियों, लोकसभा संयोजकों व सह संयोजकों की बैठक होगी. दूसरी बैठक में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों की टोलियों की बैठक होगी. इसके बाद भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, संभाग प्रभारियों की बैठक रखी गई है. सबसे अंत में प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक प्रदेश सह प्रभारी नवीन की उपस्थिति में होगी."

चुनाव तैयारियों के नजरिए से यह बैठकें काफी अहम हैं. इनमें चुनावी रणनीति के मार्गदर्शक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा होगी. इन बिन्दुओं के आलोक में मंडल से लेकर शक्ति केंद्र और बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाएंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व जन विश्वास अर्जित किया है और इसका सुपरिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में साफ नजर आएगा. - संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में जन-आशीर्वाद से हासिल ऐतिहासिक जनादेश की वजह से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य बीजेपी ने रखा है. इस बार 'अबकी बार चार सौ पार' का संकल्प लेकर बीजेपी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने चुनावी तैयारियों में काफी तेजी लाई है. बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों और 'मोदी की गारंटी' को घर घर पहुंचाने के अभियान में जुटे हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, पुलिस की निगरानी में रखे जा रहे प्रश्न पत्र
पीएमश्री स्कूल योजना के तहत दुर्ग में 11 स्कूलों का हुआ चयन, जानिए क्या है पीएमश्री स्कूल
छत्तीसगढ़ में साय सरकार का बड़ा फैसला, एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं

रायपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को भाजपा ने रायपुर में अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित है. इस बैठक में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन चुनाव अब तक के चुनावी कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव के संबंध में पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मैराथन बैठक: भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया, "सबसे पहले क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा प्रभारियों, लोकसभा संयोजकों व सह संयोजकों की बैठक होगी. दूसरी बैठक में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों की टोलियों की बैठक होगी. इसके बाद भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, संभाग प्रभारियों की बैठक रखी गई है. सबसे अंत में प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक प्रदेश सह प्रभारी नवीन की उपस्थिति में होगी."

चुनाव तैयारियों के नजरिए से यह बैठकें काफी अहम हैं. इनमें चुनावी रणनीति के मार्गदर्शक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा होगी. इन बिन्दुओं के आलोक में मंडल से लेकर शक्ति केंद्र और बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाएंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व जन विश्वास अर्जित किया है और इसका सुपरिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में साफ नजर आएगा. - संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में जन-आशीर्वाद से हासिल ऐतिहासिक जनादेश की वजह से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य बीजेपी ने रखा है. इस बार 'अबकी बार चार सौ पार' का संकल्प लेकर बीजेपी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने चुनावी तैयारियों में काफी तेजी लाई है. बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों और 'मोदी की गारंटी' को घर घर पहुंचाने के अभियान में जुटे हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, पुलिस की निगरानी में रखे जा रहे प्रश्न पत्र
पीएमश्री स्कूल योजना के तहत दुर्ग में 11 स्कूलों का हुआ चयन, जानिए क्या है पीएमश्री स्कूल
छत्तीसगढ़ में साय सरकार का बड़ा फैसला, एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं
Last Updated : Feb 28, 2024, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.