ETV Bharat / state

बरसात में स्किन होने लगी है सेंसिटिव, ऐसे करें त्वचा की देखभाल - Skin Care Tips - SKIN CARE TIPS

बरसात का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारी और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी भी लेकर आता है. बरसात के दिनों में नमी, उमस और चिपचिपापन वाला मौसम होता है. इसका सीधा असर त्वचा पर फंगल इन्फेक्शन के रूप में देखने को मिलता है. इसकी वजह से त्वचा पर दाद-खुजली जैसी कई तरह की समस्याएं होने लगती है. आइये जानें किस तरह बरसात में अपनी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए.

RAINY DAYS skin care tips
बरसात में स्किन रोग की समस्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 10:11 PM IST

बारिश में त्वचा का ध्यान रखना क्यों है जरूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : मानसून का मौसम गर्मी की तपिश से आपको राहत देता है. बारिश के मौसम में रिमझिम फुहार से चारों ओर हरियाली फैल जाती है. लेकिन बारिश का मौसम कई तरह की बीमारियों को भी लेकर आता है. बरसात की वजह से स्किन पर कई तरह के इफेक्ट पड़ते हैं, जिससे हमारी स्किन सेंसेटिव हो जाती है. ऐसे समय में सावधानी बरतनी भी बहुत जरूरी होती है.

बारिश में त्वचा का ध्यान रखना क्यों है जरूरी : मेकाहारा रायपुर के चर्म रोग विभागाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया, "बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा दिक्कत गर्मी और उमस से रिलेटेड बीमारियों की बढ़ने की रहती है. बारिश के मौसम में दाद-खुजली की समस्या ज्यादा होती है, जिससे फंगल इन्फेक्शन भी कहा जाता है. बरसात के दिनों में कीड़े-मकोड़े और मच्छर का प्रकोप भी बढ़ जाता है. ये सभी कहीं न कहीं आपको स्किन से रिलेटेड कई तरह की बीमारियों की चपेट में ला सकते हैं."

"मौसम के चेंज होने से भी स्किन पर कई तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. साथ ही बरसात में कीड़े-मच्छर भी बढ़ जाते हैं. इस वजह से स्किन रिलेटेड समस्या देखने को मिलती है. मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी भी बारिश में बढ़ जाती है. इसलिए बरसात में त्वचा को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है." - मृत्युंजय कुमार सिंह, एचओडी (चर्म रोग विभाग), मेकाहारा रायपुर

RAINY DAYS skin care tips
बारिश के मौसम में त्वचा का ऐसे रखें ध्यान (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारिश के मौसम में त्वचा का ऐसे रखें ध्यान : मौसम के चेंज होने से भी स्किन पर कई तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. फंगल इन्फेक्शन या दाद-खुजली होने पर बारिश के दिनों में नमी, उमस और चिप चिपेपन से बचाव जरूरी है. ऐसे में शरीर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसके साथ ही सुखे और साफ कपड़े पहनें. कॉटन के ढीले-ढाले और नरम कपड़े पहनने चाहिए. अपने साबुन टॉवेल कपड़े बिल्कुल अलग रखें क्योंकि यह छुआछूत जैसी बीमारी है. बारिश के दिनों में जिनको मच्छर या कीड़ों से एलर्जी है. वह शाम के समय फुल शर्ट पहने, रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. इस तरह की सावधानी से ही बारिश के दिनों में स्किन पर पड़ने वाले इफेक्ट से बचा जा सकता है.

नोट : इस खबर में स्किन केयर के संबंध में दी गई सभी जानकारी मेकाहारा अस्पताल के चर्म रोग विभाग के एचओडी द्वारा दी गई है. ईटीवी भारत इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करता है.

ग्लोइंग स्किन के लिए रेगुलर बेसन लगाना पड़ेगा महंगा, स्किन को कर सकता है खराब - Beauty Tips
गर्भावस्था में महिलाओं को उल्टी क्यों होती है, इसके पीछे क्या है वजह, जानिए - Pregnancy Tips
बच्चों को मौसमी बीमरियों से बचाना हो तो पिलाएं स्वर्णप्राशन, क्या है इसकी खासियत, जानिए - Suvarna Prashan in Raipur

बारिश में त्वचा का ध्यान रखना क्यों है जरूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : मानसून का मौसम गर्मी की तपिश से आपको राहत देता है. बारिश के मौसम में रिमझिम फुहार से चारों ओर हरियाली फैल जाती है. लेकिन बारिश का मौसम कई तरह की बीमारियों को भी लेकर आता है. बरसात की वजह से स्किन पर कई तरह के इफेक्ट पड़ते हैं, जिससे हमारी स्किन सेंसेटिव हो जाती है. ऐसे समय में सावधानी बरतनी भी बहुत जरूरी होती है.

बारिश में त्वचा का ध्यान रखना क्यों है जरूरी : मेकाहारा रायपुर के चर्म रोग विभागाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया, "बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा दिक्कत गर्मी और उमस से रिलेटेड बीमारियों की बढ़ने की रहती है. बारिश के मौसम में दाद-खुजली की समस्या ज्यादा होती है, जिससे फंगल इन्फेक्शन भी कहा जाता है. बरसात के दिनों में कीड़े-मकोड़े और मच्छर का प्रकोप भी बढ़ जाता है. ये सभी कहीं न कहीं आपको स्किन से रिलेटेड कई तरह की बीमारियों की चपेट में ला सकते हैं."

"मौसम के चेंज होने से भी स्किन पर कई तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. साथ ही बरसात में कीड़े-मच्छर भी बढ़ जाते हैं. इस वजह से स्किन रिलेटेड समस्या देखने को मिलती है. मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी भी बारिश में बढ़ जाती है. इसलिए बरसात में त्वचा को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है." - मृत्युंजय कुमार सिंह, एचओडी (चर्म रोग विभाग), मेकाहारा रायपुर

RAINY DAYS skin care tips
बारिश के मौसम में त्वचा का ऐसे रखें ध्यान (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारिश के मौसम में त्वचा का ऐसे रखें ध्यान : मौसम के चेंज होने से भी स्किन पर कई तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. फंगल इन्फेक्शन या दाद-खुजली होने पर बारिश के दिनों में नमी, उमस और चिप चिपेपन से बचाव जरूरी है. ऐसे में शरीर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसके साथ ही सुखे और साफ कपड़े पहनें. कॉटन के ढीले-ढाले और नरम कपड़े पहनने चाहिए. अपने साबुन टॉवेल कपड़े बिल्कुल अलग रखें क्योंकि यह छुआछूत जैसी बीमारी है. बारिश के दिनों में जिनको मच्छर या कीड़ों से एलर्जी है. वह शाम के समय फुल शर्ट पहने, रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. इस तरह की सावधानी से ही बारिश के दिनों में स्किन पर पड़ने वाले इफेक्ट से बचा जा सकता है.

नोट : इस खबर में स्किन केयर के संबंध में दी गई सभी जानकारी मेकाहारा अस्पताल के चर्म रोग विभाग के एचओडी द्वारा दी गई है. ईटीवी भारत इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करता है.

ग्लोइंग स्किन के लिए रेगुलर बेसन लगाना पड़ेगा महंगा, स्किन को कर सकता है खराब - Beauty Tips
गर्भावस्था में महिलाओं को उल्टी क्यों होती है, इसके पीछे क्या है वजह, जानिए - Pregnancy Tips
बच्चों को मौसमी बीमरियों से बचाना हो तो पिलाएं स्वर्णप्राशन, क्या है इसकी खासियत, जानिए - Suvarna Prashan in Raipur
Last Updated : Aug 5, 2024, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.