बहरोड़. नीमराना क्षेत्र में गुरुवार सुबह जमकर बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बच्चों ने बारिश का जमकर आनंद उठाया. वे बारिश में नहाते नजर आए. नीमराना क्षेत्र में गुरुवार सुबह अचानक से मौमस बदल गया. दिन में तेज बरसात हुई. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं, क्षेत्र के कई निचले स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बच्चों ने बरसात का जमकर आनंद लिया. एक घंटे तक हुई बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला. प्रदेश में पिछले दो महीनों से भीषण गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. गर्मी में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंचने पर लोगों का बुरा हाल है, लेकिन सुबह अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. बारिश के कारण क्षेत्र के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी रही. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: राजस्थान में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी, 24 जून से होगी राहत की बारिश
बारिश से किसानों को फायदा: क्षेत्र में हुई बारिश से जहां आमजन को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसान को भी फायदा हुआ है. बारिश आगामी बाजरा, कपास, ग्वार की फसल की बुवाई के लिए कारगर साबित हुई है. बारिश से किसानों को फायदा हुआ है. मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में जुलाई में मानसून सक्रिय होने की बात कही गई है.