संभल : संभल में 2 दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है. पानी के तेज बहाव में नदी के पुल पर बनाया गया डायवर्जन बह गया है. इस पर करीब 11 लाख की लागत आई थी. डायवर्जन बहने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. अब पीडब्ल्यूडी विभाग पानी के कम होने का इंतजार कर रहा है.
बता दें, बीते गुरुवार को कई घंटे बारिश हुई थी. इसके बाद शुक्रवार को भी खूब बारिश हुई. इससे जिले के रजपुरा थाना इलाके के गवां मार्ग पर उधरनपुर गांव के पास नदी के पुल पर बना डायवर्जन बह गया. डायवर्जन टूटने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. इसके अलावा पैदल एवं दोपहिया वाहनों के गुजरने के लिए भी मुश्किल पैदा हो गई है. डायवर्जन के बहने से लोगों को गुजरने से कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
संपर्क मार्ग कट जाने के चलते अनूपशहर, बुलंदशहर और दिल्ली जाने वाले बड़े वाहनों को संभल से बहजोई, बबराला होकर रजपुरा से गवां जाना पड़ रहा है. ऐसे में संभल से बहजोई, बबराला होकर जाने वाले वाहनों को करीब 50 किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी. यही नहीं डायवर्जन मार्ग कटने से सड़क किनारे खड़ा बिजली लाइन का पुल भी झुक गया है. ऐसे में बिजली सप्लाई भी काट दी गई है. इससे आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव की बिजली गुल है. वहीं पुल के बहने की वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश ने बताया कि अत्यधिक बारिश के चलते डायवर्जन बह गया है. डायवर्जन करीब 11 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ था. मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है, लेकिन पानी अत्यधिक होने की वजह से इस समय काम करना कठिन है. ऐसे में पानी कम होने के बाद ही इस पर काम शुरू कराया जाएगा. फिलहाल लोगों को हिदायत दी गई है कि इस रोड से न गुजरें.
यह भी पढ़ें : बारिश से भरभरा कर गिरी कच्चे मकान की छत, महिला और 6 बच्चे दबे