रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश का मौसम फिर एक बार बदलने वाला है. 12 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव लोअर लेवल में नमी आने की वजह से देखने को मिलेगा. अगले 5 दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में बारिश: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "लोअर लेवल यानी उत्तर पश्चिम से नमी अधिक मात्रा में आ रही है. जिसके कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. सोमवार से लेकर गुरुवार तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. सबसे ज्यादा तापमान रविवार को प्रदेश में राजनादगांव और जगदलपुर में 33 डिग्री दर्ज किया गया है."
छत्तीसगढ़ का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दुर्गा का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया.