मथुरा: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मंदिर में सेवायत नोटों की गड्डियां उड़ाता हुआ नजर आ रहा है. मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भक्त नोटों को लूटने की होड़ में दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि किस तरह से सेवायत हाथों में नोटों की गड्डी लिए हुए हैं और श्रद्धालु भक्तों के ऊपर बार-बार उन्हें लूट रहा है. भीड़ में खचाखच खड़े श्रद्धालु उन नोटों को लूटने के लिए ललाहित नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो कुछ समय पुराना बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो पुष्टि नहीं करता.
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. यहां बड़े से बड़े राजनेता, फिल्मी सितारे और क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ी भी दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. जिसके चलते यहां भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए हर रोज चुनौती बना रहता है.
वर्ष 2022 में जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते दो लोगों की दबकर मौत हो गई थी. तो, वही बहुत से लोग भीड़ की दबाव के चलते बेहोश हो गए थे. हादसे के बाद भी मंदिर प्रशासन ने सबक नहीं लिया है. आए दिन मंदिर प्रशासन की लापरवाही से जुड़े हुए वीडियो सामने आते रहते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिससे मंदिर प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है. इस सबंध में मंदिर प्रशासन से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़े-बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत - Mathura