सुकमा : सुकमा जिले में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण सुकमा जिले के गांवों में कई कच्चे मकान धराशायी हो गए. इस दौरान एक गांव में कच्चा मकान गिरने से मलबे में 2 मासूम बच्चे दब गए. जिन्हें परिजनों और ग्रामीणों ने बाहर निकाला. घर गिरने और मकान दबने की जानकारी सुकमा कलेक्टर तक पहुंची . जिसके बाद सुकमा कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्रवाई और उपचार करने के लिए निर्देशित किया.
कलेक्टर के निर्देश के बाद पहुंचा स्वास्थ्य अमला : कलेक्टर के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलमपल्ली के अतुलपारा में पहुंची. इसके बाद गांव से स्वास्थ्य विभाग की टीम इस घटना में घायल हुए 2 मासूमों को लेकर पोलमपल्ली अस्पताल पहुंची. जहां बच्चों को अस्पताल में भर्ती करके उपचार किया जा रहा है.फिलहाल बच्चों की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है. फिलहाल अस्पताल में कोंटा बीएमओ सिद्धार्थ, डॉ. वेद प्रकाश साहू और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है.
जगदलपुर में भी बारिश ने बढ़ाई परेशानी : आपको बता दें कि बस्तर में बीते 3 दिनों से लगातार धीमी गति से बारिश हो रही थी.लेकिन गुरुवार शाम और शुक्रवार को तेज बारिश हुई.मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया.जिसके कारण नालियों का पानी घरों में घुस गया.कोतवाली थाना परिसर में विशाल काय पेड़ भी तेज बारिश के कारण धराशाई हो गया.जिसके कारण कई गाड़ियां पेड़ के नीचे दब गईं.