देहरादून/मसूरी/हरिद्वार: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके कारण नदियां उफान पर हैं. बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे मैदानी इलाकों में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. हरिद्वार में गंगा नदी 25 सेमी ऊपर और खतरे के निशान से 75 सेमी नीचे बह रही है. मसूरी में भी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऋषिकेश में भी गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण परेशानियां ख़ड़ी हो गई.
#WATCH | Water level of the River Ganga rises in Haridwar following heavy rainfall. pic.twitter.com/BqwZVXWUOK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2024
हरिद्वार में उफान पर गंगा: भीमगोड़ा बैराज के एसडीओ अनिल कुमार नीलेश ने बताया यहां चेतावनी का स्तर 293 फीट है. नदी चेतावनी के निशान से 25 सेमी ऊपर और खतरे के निशान से 75 सेमी नीचे बह रही है. हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. इस समय 1.66 लाख क्यूसेक पानी बह रहा है.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Bhimgoda Barrage SDO Anil Kumar Nilesh says, " the warning level here is 293 ft. the river is flowing 25 cm above the warning mark and 75 cm below the danger mark. we are monitoring the situation. 1.66 lakh cusec water is flowing at the moment..." https://t.co/YvIRvT66V3 pic.twitter.com/guFnbiYqQ2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2024
मसूरी में जन जीवन अस्त व्यस्त: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मसूरी खट्टा पानी में भारी भूस्खलन होने से मसूरी खट्टा पानी आने जाने वाला मार्ग बंद हो गया. मसूरी के कई नाले उफान पर हैं. दूसरी ओर मसूरी के कई जगह मुख्य नाले और नालियां बंद हो गये हैं. जिससे सड़कों पर जल भराव हो गया हैं. माल रोड पर भी कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. जिससे माल रोड पर हाल में किये गए सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर कई सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया बारिश होने पर लगातार माल रोड पर कई जगह पर जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है. कई बार इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा गया है, इसके बाद भी जिम्मेदार इस पर चुप्पी साधे हैं.