ETV Bharat / state

बिहार के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से सावधान रहने की अपील - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Ka Mausam: बिहार में लगातार कई दिनों से मानसून सक्रिय है और आने वाले दिनों में भी इसका असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के पांच जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां जानें अपने जिले का अपडेट.

Bihar Ka Mausam
बिहार में बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 11:35 AM IST

पटना: बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है, जिससे कई जिलों में बारिश के साथ मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं बढ़ते जलस्तर की वजह से कई नदियां उपान पर हैं. मानसून का असर दक्षिण बिहार के जिलों में ज्याादा नजर आएगा. मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार औरंगाबाद, नवादा, गया, समस्तीपुर और बेगूसराय में आज भारी बारिश के साथ वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी: वहीं मानसून को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं कई जिलों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. यही कारण है कि बीते दिन मॉनसून कमजोर रहा, लेकिन आने वाले दो दिनों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस बार अगस्त महीने में मानसून काफी एक्टिव दिखा, हालांकि इससे पहले कई बार इसके कमजोर होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.

बिहार में आज और कल मुसीबत वाली बारिश : बता दें कि राजधानी पटना में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यहां और इसके आसपास के जिलों में हल्के से मध्यम बारिश का अनुमान है. पटना मौसम विभाग की माने तो आज और कल यानी दो दिन बिहार में मॉनसून एक्टिव रहेगा. प्रदेश के 7 जिलों में भारी भारिश की संभावना (येलो अलर्ट) है, जबकि 24 जिलों में मध्यम व तेज बारिश की आशंका है.

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश : सोमवार यानी 26 अगस्त को बिहार के 24 जिलों में मध्यम व तेज बारिश की संभावना है. इन जिलों में पटना, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, भभुआ, गया, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, और बांका शामिल है.

नेपाल में बारिश, बिहार में बढ़ रही मुसीबत : आपको बता दें कि नेपाल में हो रही बारिश का असर भी बिहार में देखने को मिल रह है. बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इधर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग की माने तो नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने शुरू हो गए है.

पढ़ें-आज बिहार के इन 17 जिलों में झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Rain Alert

पटना: बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है, जिससे कई जिलों में बारिश के साथ मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं बढ़ते जलस्तर की वजह से कई नदियां उपान पर हैं. मानसून का असर दक्षिण बिहार के जिलों में ज्याादा नजर आएगा. मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार औरंगाबाद, नवादा, गया, समस्तीपुर और बेगूसराय में आज भारी बारिश के साथ वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी: वहीं मानसून को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं कई जिलों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. यही कारण है कि बीते दिन मॉनसून कमजोर रहा, लेकिन आने वाले दो दिनों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस बार अगस्त महीने में मानसून काफी एक्टिव दिखा, हालांकि इससे पहले कई बार इसके कमजोर होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.

बिहार में आज और कल मुसीबत वाली बारिश : बता दें कि राजधानी पटना में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यहां और इसके आसपास के जिलों में हल्के से मध्यम बारिश का अनुमान है. पटना मौसम विभाग की माने तो आज और कल यानी दो दिन बिहार में मॉनसून एक्टिव रहेगा. प्रदेश के 7 जिलों में भारी भारिश की संभावना (येलो अलर्ट) है, जबकि 24 जिलों में मध्यम व तेज बारिश की आशंका है.

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश : सोमवार यानी 26 अगस्त को बिहार के 24 जिलों में मध्यम व तेज बारिश की संभावना है. इन जिलों में पटना, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, भभुआ, गया, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, और बांका शामिल है.

नेपाल में बारिश, बिहार में बढ़ रही मुसीबत : आपको बता दें कि नेपाल में हो रही बारिश का असर भी बिहार में देखने को मिल रह है. बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इधर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग की माने तो नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने शुरू हो गए है.

पढ़ें-आज बिहार के इन 17 जिलों में झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Rain Alert

Last Updated : Aug 26, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.