ETV Bharat / state

मारवाड़ में थमा बारिश का दौर, कई कॉलोनियों में भरा पानी, बिजली सप्लाई भी बाधित - Weather Update

जोधपुर में फिलहाल बारिश का दौर थम गया है, शहर की कई कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. इसके चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होने के आसार हैं.

जोधपुर में थमा बारिश का दौर
जोधपुर में थमा बारिश का दौर (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 7:43 PM IST

जोधपुर में थमा बारिश का दौर (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : मारवाड़ और पश्चिम राजस्थान में बीते 3 दिनों से चल रहा बारिश का दौर थम चुका है. बुधवार को कुछ जगह पर सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन बारिश के कारण बीते तीन दिन में जो हालात हुए थे. उनका असर अब सामने आ रहा है. जोधपुर शहर की कई कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. इसके चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. खासतौर से पाली शहर में अभी भी तीन दर्जन से ज्यादा कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. कई बाजार भी बंद हैं.

जिला प्रशासन लगातार हालात सामान्य करने में लगा हुआ है. जोधपुर मंडल का रेलयातायात काफी हद तक बुधवार से पटरी पर आ गया है. फलोदी के लोहावट महादेव नगर में अभी भी कई ढाणियों में पानी भरा हुआ है. जोधपुर के ओसियां, बिलाड़ा और कई नजदीकी क्षेत्र में खेतों और ढाणियों में पानी भरा हुआ है और कई जगहों पर लंबे समय बिजली सप्लाई बाधित है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम अपडेट, पश्चिम के बाद अब पूरब में बरसेंगे मेघ - Weather Forecast

पुनः मानसून सक्रिय होने के आसार : मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर चलेगा. यह बारिश आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होने के आसार हैं. इस बीच कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है.

जोधपुर में थमा बारिश का दौर (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : मारवाड़ और पश्चिम राजस्थान में बीते 3 दिनों से चल रहा बारिश का दौर थम चुका है. बुधवार को कुछ जगह पर सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन बारिश के कारण बीते तीन दिन में जो हालात हुए थे. उनका असर अब सामने आ रहा है. जोधपुर शहर की कई कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. इसके चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. खासतौर से पाली शहर में अभी भी तीन दर्जन से ज्यादा कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. कई बाजार भी बंद हैं.

जिला प्रशासन लगातार हालात सामान्य करने में लगा हुआ है. जोधपुर मंडल का रेलयातायात काफी हद तक बुधवार से पटरी पर आ गया है. फलोदी के लोहावट महादेव नगर में अभी भी कई ढाणियों में पानी भरा हुआ है. जोधपुर के ओसियां, बिलाड़ा और कई नजदीकी क्षेत्र में खेतों और ढाणियों में पानी भरा हुआ है और कई जगहों पर लंबे समय बिजली सप्लाई बाधित है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम अपडेट, पश्चिम के बाद अब पूरब में बरसेंगे मेघ - Weather Forecast

पुनः मानसून सक्रिय होने के आसार : मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर चलेगा. यह बारिश आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होने के आसार हैं. इस बीच कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.