चंडीगढ़: बुधवार को एक बार फिर से हरियाणा में मानसून (Haryana Monsoon Update) एक्टिव रहेगा. मौसम विभाग ने आज सूबे के 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं. मंगलवार को हरियाणा के 6 जिलों में बारिश हुई. जिसकी वजह से कई शहरों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक तीन अगस्त तक हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है. मंगलवार को हरियाणा के करनाल में 11.5 एमएम, महेंद्रगढ़ में 11.0 एमएम, अंबाला में 9.0 एमएम, रेवाड़ी में 4.5 एमएम और रोहतक में 2.0 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा चंडीगढ़ में 30.4 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली.
RAINFALL FORECAST #PUNJAB #HARYANA #CHANDIGARH DATED 30.07.2024 pic.twitter.com/EYhmWivYhn
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 30, 2024
हरियाणा मौसम अपडेट: मंगलवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस सिरसा में दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. बता दें कि इस बार हरियाणा में मानसून पिछले साल के मुकाबले कमजोर रहा है. जुलाई के शुरुआती दिनों में हरियाणा में बरिश अच्छी हुई थी. 15 जुलाई के बाद से बारिश का सिलसिला थोड़ा थम गया था. एक बार फिर से हरियाणा में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 3 अगस्त तक बारिश की संभावना है. इस दौरान हरियाणा में आंधी भी चल सकती है.