चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के 8 जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें सोनीपत, करनाल, पानीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, शामिल हैं. इन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते बारिश और बिजली गिरने की आशंका है.
हरियाणा में कहां कितनी बारिश? शुक्रवार को भी हरियाणा के 11 जिलों में झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ जलभराव की स्थिति बनी रही. जिससे लोगों को परेशानी हुई. हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश सिरसा में 26.0 एमएम हुई. इसके अलावा जींद में 15.5 एमएम, भिवानी में 13.1 एमएम, करनाल में 10.4 एमएम, हिसार में 8.6 एमएम, गुरुग्राम में 7.0 एमएम, रेवाड़ी में 6 एमएम, महेंद्रगढ़ में 2.5 एमएम, सोनीपत में 2.0 एमएम, यमुनानगर में 1.0 एमएम, पानीपत में 0.5 एमएम और चंडीगढ़ में 22.1 एमएम बारिश हुई.
हरियाणा मौसम अपडेट: शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा भिवानी में 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कमजोर रहा है. जिसके चलते हरियाणा में कम बारिश हुई है. 15 अगस्त के बाद मानसून एक बार फिर से कमजोर हो गया था, लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एक बार फिर से हरियाणा में बारिश के हालात बन रहे हैं.