फरीदाबाद: इन दिनों जमकर हो रही बरसात से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली ही थी, कि अब ये पानी आफत बनकर बरसने लगा है. बरसात की शुरुआत में ही सड़कें तालाब बन गई है. आलम ये है लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. कई जगह पर जमीन धंस गई तो कहीं पानी में गाड़ियां डूबी हुई नजर आ रही है. जगह-जगह से सामने आई तस्वीरों में अभी से ही तबाही की झलक दिखने लगी है. वहीं, फरीदाबाद में आज सुबह से हुई 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने जिला प्रशासन और नगर निगम की भी पोल खोलकर रख दी है. जहां शहर में जगह-जगह जलभराव देखा गया.
हर तरफ सिर्फ जल: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में दो घंटे तक हुई जबरदस्त बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. जहां शहर की कॉलोनियों से लेकर पूरे इलाका जलमग्न हो गया. फिर चाहे वो बल्लभगढ़ के नाहर सिंह बस स्टैंड की बात हो या फिर जवाहर कॉलोनी और सैनिक कॉलोनी की. इतना ही नहीं लगातार मूसलाधार बारिश के बाद फरीदाबाद की कई सालों से सूखी पड़ी बड़खल झील भी जलमग्न हो गई है.
कई हाईवे ठप, बसें प्रभावित: भारी बारिश के बाद कई रूटों की बसें भी प्रभावित हो रही है. क्योंकि पूरा बस अड्डा 2 से 3 फीट पानी में डूब गया. जिसके चलते न तो बसों को पानी से निकाला जा सकता और न ही सवारियां बसों में बैठकर सफर कर सकी. वहीं, फरीदाबाद की तमाम सब्जी मंडी अभी से जलमग्न हो गई है. मंदिरों में भी जलभराव हो गया. वहीं, फरीदाबाद के दिल्ली आगरा हाईवे की बात की जाए तो हाईवे पर भी कई किलोमीटर तक जलभराव की स्थिति देखने को मिली. जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार को ब्रेक लग गया.
ये भी पढे़ं: हरियाणा में 29 जून से शुरू होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बदरा - Haryana Weather News