नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में कल बुधवार से कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उसम से राहत मिली. शाम को पालम, आयानगर और रिज में 2.3 मिमी,1.3 मिमी और 1.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. गुरूवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बारिश की तस्वीरें सामने आई है. वहीं आज भी दिल्ली के आसमान में काले बादलों का डेरा है इलाकों में तेज बारिश हो रही है.
दक्षिणी दिल्ली बौछारों से भीगी
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छाए, कई जगह सुबह से ही तेज बारिश हो रही है यानि राजधानी का मौसम आज सुहाना है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज बदल रहा है, ये प्री मानसून की बरसात है, दिल्ली में मॉनसून कभी भी एंट्री कर सकता है.
दक्षिणी दिल्ली के गुरु रविदास मार्ग जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के नजदीक जबरदस्त बारिश देखने को मिली. शुरुआत में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली. बता दें कि देश के पूर्वी राज्यों में भी मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है इसके अलावा राजस्थान ,गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली के मौसम में भी तब्दीली आई है. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है जबकि दिल्ली में पारा बीते कई दिनों से 45 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचा हुआ था.
दिल्ली के तुगलकाबाद की भी कुछ तस्वीरें सामने आई. जहां बारिश के बाद लोग सुकून की सांस लेते दिखे. दिल्ली वालों को प्रचंड गर्मी से राहत दिलाने वाली इस बारिश का बेसब्री से इंतजार था.
उत्तरी दिल्ली में भी झमाझम बारिश
उत्तरी दिल्ली में भी झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यहां केशव नगर, बुराड़ी, वजीराबाद सहित कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. उत्तरी दिल्ली के बख्तावरपुर,बुराड़ी, वजीराबाद , तिमारपुर जैसे इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश का सामना लोगों को करना पड़ा है. कई जगह पर मानसून से पहले ही जलजमाव की स्थिति बन गई है. सरकार के तमाम तैयारियों की पोल खुलती दिख रही है.
पश्चिमी दिल्ली में बारिश में खेलते नजर आए बच्चे
राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में बारिश के बाद बच्चे मजे करते दिखे. यहां गुरुवार से शुरू हुई बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली, यहां बरसात में छोटे-छोटे बच्चे भीगते खेलते- नजर आए. मौसम विभाग की माने तो अगले एक-दो दिन तक ऐसा ही मौसम रह सकता है, जिससे दिल्ली वालों को पूरी उम्मीद है की चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली में बारिश ने मचाई आफत
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी जैसे इलाकों में भी सुबह से झमाझम बरसात हो रही है. बरसात से दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है. सुल्तानपुरी और रोहिणी जैसे इलाकों में में बरसात के बाद रोजमर्रा की तरह कामकाज के लिए निकलने वालों के लिए ये बरसात आफत बन गई. यहां कई जगह पानी भर गया तो कई जगह जाम की स्थिति पैदा हुई.
आज दिल्ली में मॉनसून की आहट
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है, वहीं मॉनसून भी आज एनसीआर के कुछ इलाकों में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिन में दिल्ली से मानसून की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही, 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी. इससे अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को लोधी रोड का इलाका सर्वाधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, रिज, आया नगर व पालम में 37 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया.
दिल्ली की हवा में भी हुई बेहतर
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 111 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 115, गुरुग्राम में 116, गाजियाबाद में 91, ग्रेटर नोएडा में 130 और नोएडा में 109 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के न्यू मोती बाग में सबसे अधिक 257 AQI लेवल बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 20 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 105, एनएसआईटी द्वारका में 106, डीटीयू में 107, सिरी फोर्ट में 111, आर के पुरम 127, पंजाबी बाग में 102, द्वारका सेक्टर 8 में 130, पटपड़गंज में 106, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 112, अशोक विहार में 103, सोनिया विहार में 107, जहांगीरपुरी में 192, रोहिणी में 128, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 108, नरेला में 164, ओखला फेस टू में 107, वजीरपुर में 122, बवाना में 121, श्री अरविंदो मार्ग में 116, मुंडका में 129 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 96, आईटीओ में 79, मंदिर मार्ग में 88, आया नगर में 84, लोधी रोड में 72, नॉर्थ कैंपस डीयू में 86, मथुरा रोड में 96, पूसा में 82, आईजीआई एयरपोर्ट में 96, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 88, नेहरू नगर में 98, पूसा में 95, दिलशाद गार्डन में 68 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! पूर्वी दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, इस वीकेंड आ रहा है मॉनसून, जानिए- अगले 7 दिन मौसम का हाल
ये भी पढ़ें-Good News! धीरे-धीरे गिरता जा रहा दिल्ली का तापमान, आज भी बारिश होने के आसार, जानिए कब बरसेंगे बदरा