ETV Bharat / state

Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, इतना नीचे जा सकता है तापमान - RAIN IN DELHI

-ठंडी हवा चलने से तापमान में आई गिरावट. -मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी संभावना.

दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने रविवार शाम करवट ली. दरअसल, यहां कई इलाकों में हुई बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट महसूस की गई. दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में रविवार देर शाम बूंदाबांदी देखने को मिली. साथ ही तेज हवाएं भी चली, जिसके बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. क्सपर्ट्स का मानना है कि यदि दिल्ली एनसीआर में करीब घंटे भर तक बारिश होती है तो प्रदूषण से काफी राहत मिल सकती है. बात अगर दिल्ली की करें, तो यहां कोटा हाउस, अकबर रोड व पंडारा पार्क सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई.

वहीं उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जो रविवार को लोग छुट्टी होने के कारण घूमने के लिए घर से बाहर निकले हुए थे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान ठंडी हवाओं की वजह से 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है.

मौसम विभाग की तरफ से 10 से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव के दस्तक देने की संभावना जताई है. 10 दिसंबर को पारा लुढ़कने की संभावना जताई गई है. मौजूदा समय में पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है.

जल्द बढ़ेगी ठंड: इसके अलावा सोमवार को मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में सुबह के वक्त हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा और धुंध रहने की संभावना जताई है. हालांकि रविवार को दिल्ली एनसीआर में मध्यम स्तर की धूप दर्ज की गई थी. वहीं दोपहर 3:00 बजे के बाद से ही हल्की हवाएं चलने शुरू हो गई थी. फिलहाल जल्द ही ठंड बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज झमाझम बारिश होने का अनुमान, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड!

दिल्लीः अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, निज़ामुद्दीन के उलेमा एलजी से मिले

श्रीनगर में जीरो से नीचे पहुंचा तापमान, कई इलाके में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, इतना नीचे जा सकता है तापमान

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने रविवार शाम करवट ली. दरअसल, यहां कई इलाकों में हुई बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट महसूस की गई. दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में रविवार देर शाम बूंदाबांदी देखने को मिली. साथ ही तेज हवाएं भी चली, जिसके बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. क्सपर्ट्स का मानना है कि यदि दिल्ली एनसीआर में करीब घंटे भर तक बारिश होती है तो प्रदूषण से काफी राहत मिल सकती है. बात अगर दिल्ली की करें, तो यहां कोटा हाउस, अकबर रोड व पंडारा पार्क सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई.

वहीं उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जो रविवार को लोग छुट्टी होने के कारण घूमने के लिए घर से बाहर निकले हुए थे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान ठंडी हवाओं की वजह से 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है.

मौसम विभाग की तरफ से 10 से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव के दस्तक देने की संभावना जताई है. 10 दिसंबर को पारा लुढ़कने की संभावना जताई गई है. मौजूदा समय में पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है.

जल्द बढ़ेगी ठंड: इसके अलावा सोमवार को मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में सुबह के वक्त हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा और धुंध रहने की संभावना जताई है. हालांकि रविवार को दिल्ली एनसीआर में मध्यम स्तर की धूप दर्ज की गई थी. वहीं दोपहर 3:00 बजे के बाद से ही हल्की हवाएं चलने शुरू हो गई थी. फिलहाल जल्द ही ठंड बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज झमाझम बारिश होने का अनुमान, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड!

दिल्लीः अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, निज़ामुद्दीन के उलेमा एलजी से मिले

श्रीनगर में जीरो से नीचे पहुंचा तापमान, कई इलाके में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Last Updated : Dec 8, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.