अंबाला: हरियाणा में गर्मी और उमस के बीच बारिश का दौर जारी है. बुधवार को अंबाला में हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ से हालात पैदा हो गए. गलियों से लेकर सड़कें जलमग्न हो गईं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़कों पर पानी जमा होने के चलते वाहनों की रफ्तार पर भी लगाम लगी रही. जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अंबाला में बारिश से बाढ़ का खतरा! स्थानीय लोगों ने पानी निकासी ना होने का मुद्दा उठाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछली बार उनके इलाके में बाढ़ आ गई थी. इसके बाद भी पानी निकासी का कोई काम नहीं किया गया. इस समस्या को लेकर कई बार हम अधिकारियों और मंत्रियों से मिल चुके हैं, लेकिन पानी निकासी की समस्या जस की तस है. स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही पानी निकासी की समस्या का समाधान किया जाए. अगर ज्यादा बारिश हुई तो उनके घरों में पानी पहुंच जाएगा.
किसानों ने बारिश को धान की फसल के लिए बताया अच्छा: अंबाला में बारिश के चलते एक तरफ लोगों को परेशानी हुई तो दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खिल गए. किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे. किसानों के मुताबिक अच्छी बारिश होने से धान की सिंचाई की चिंता कम हो गई है. धान की फसल के लिए बारिश काफी अच्छी है. वहीं बारिश के चलते मौसम भी सुहावना हो गया. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.