ETV Bharat / state

राजधानी में 'जलसैलाब': नाले उफान पर, नंदपुरी अंडरपास में डूबी 2 कार, सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित - Rain Havoc In Jaipur - RAIN HAVOC IN JAIPUR

जयपुर में रविवार को बारिश ने जमकर गदर मचाया, जो अभी भी जारी है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में इस कदर पानी भर गया​ कि आवागमन बाधित हो गया. नंदपुरी अंडरपास में 2 कारें डूब गईं. भारी बारिश के चलते राजधानी के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
राजधानी में 'जलसैलाब' (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 8:45 PM IST

जयपुर में बारिश ने मचाया 'गदर', सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजधानी में रविवार को दोपहर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम तक भी जारी रहा. इस बारिश से राजधानी की सड़कें पानी से लबालब हो गई. यहां नंदपुरी अंडरपास पानी का तालाब बन गया. जिसमें दो कार डूब गई. वहीं नारायण सिंह सर्किल पर बसें पानी में रुक गईं और सवारियों को बस से उतर कर पैदल जाना पड़ा. उधर, परकोट के बाजार एक बार फिर तरणताल बने और दुकानों में पानी भर गया. बारिश के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में सोमवार का अवकाश घोषित किया है.

सड़कें बनी दरिया: सावन में इस बार बादल जमकर बरस रहे हैं. रविवार को राजधानी जयपुर में भारी बारिश का दौर शुरू हुआ. जिसने जयपुर में जलसैलाब ला दिया. इस बारिश के दौरान लोग जहां के तहां कैद हो गए. शहर की सड़कें दरिया बन गई. कुछ जगह तो 3 से 4 फीट पानी भर जाने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई. बारिश में वाहन चालक सिर छुपाने के लिए ओट ढूंढते हुए नजर आए. लेकिन बारिश का दौर बरकरार रहने की वजह से बेबस होकर बारिश में ही अपना सफर तय किया.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
बारिश ने किया जयपुर का बुरा हाल (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: करौली मे मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बारिश से गिरा मकान... अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत - Rain in Karauli

ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल: इस दौरान शहर में कुछ ऐसी तस्वीर सामने आईं, जिन्होंने जयपुर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर सामने रख दी. यहां नंदपुरी अंडरपास पर पानी भर जाने से दो कार उसमें पूरी तरह समा गई. यही स्थिति शहर के दूसरे अंडरपास की भी बनी. हालांकि यहां कोई वाहन डूबने की जानकारी सामने नहीं आई. इस दौरान नाले पूरी तरह उफान पर रहे और प्रॉपर ड्रेनेज नहीं होने की वजह से नालों का पानी भी सड़कों पर आ गया. वहीं सीकर रोड पर एक बार फिर जलभराव की स्थिति बनी. जिसने यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को थाम दिया. जिन वाहन चालकों ने पानी में आगे बढ़ने की कोशिश की, उनकी गाड़ियां इस जलसैलाब का शिकार हो गई.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
पानी के चलते नालों में बहा पानी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत - Three Youth Drowned In Pond

वहीं जयपुर के रिहायशी इलाके सी स्कीम, सिविल लाइंस, वैशाली नगर, झोटवाड़ा, निर्वाण रोड और मानसरोवर भी जलभराव से अछूते नहीं रहे. परकोटे के बाजारों में दुकानों में पानी भर जाने से व्यापारियों के लाखों का सामान इस पानी की भेंट चढ़ गया.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
जयपुर में बारिश का कहर (ETV Bharat Jaipur)

जलभराव और बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित: शहर में भारी बारिश, जलभराव और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर ने राजधानी के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
परकोटे में भरा पानी (ETV Bharat Jaipur)

शिकायतों का दौर जारी: जयपुर में हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम की ओर से स्थापित किए गए बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर लगातार शिकायतों का दौर जारी रहा. ऐसे में आपदा राहत टीमें पूरी तरह व्यस्त नजर आई. इन टीमों की ओर से जगह-जगह मिट्टी के कट्टे पहुंचाए गए. साथ ही जलभराव वाले स्थानों से मड पंप से पानी को भी निकाला गया. इस काम में फायर डिपार्टमेंट ने भी मोर्चा संभाला और शिकायतों पर पानी को ड्रेन करने के काम में जुटा.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
पानी के चलते वाहनों का निकलना हुआ मुश्किल (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: आफत की बारिश : जयपुर में जल जमाव, हिंडौन में बाढ़, राजस्थान में गईं इतनी जानें - Heavy Rain in jaipur

कानोता बांध में डूबे 4-5 लोग!: उधर, कानोता बांध में 4 से 5 लोगों के डूबने की सूचना है. कानोता थाना प्रभारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. यहां बांध में चादर चलने से लोग जान जोखिम में डाल करके यहां एंजॉय करने पहुंच गए थे. तब अचानक पानी का बहाव बढ़ने पर हादसे की आशंका जताई जा रही है.

जयपुर में बारिश ने मचाया 'गदर', सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजधानी में रविवार को दोपहर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम तक भी जारी रहा. इस बारिश से राजधानी की सड़कें पानी से लबालब हो गई. यहां नंदपुरी अंडरपास पानी का तालाब बन गया. जिसमें दो कार डूब गई. वहीं नारायण सिंह सर्किल पर बसें पानी में रुक गईं और सवारियों को बस से उतर कर पैदल जाना पड़ा. उधर, परकोट के बाजार एक बार फिर तरणताल बने और दुकानों में पानी भर गया. बारिश के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में सोमवार का अवकाश घोषित किया है.

सड़कें बनी दरिया: सावन में इस बार बादल जमकर बरस रहे हैं. रविवार को राजधानी जयपुर में भारी बारिश का दौर शुरू हुआ. जिसने जयपुर में जलसैलाब ला दिया. इस बारिश के दौरान लोग जहां के तहां कैद हो गए. शहर की सड़कें दरिया बन गई. कुछ जगह तो 3 से 4 फीट पानी भर जाने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई. बारिश में वाहन चालक सिर छुपाने के लिए ओट ढूंढते हुए नजर आए. लेकिन बारिश का दौर बरकरार रहने की वजह से बेबस होकर बारिश में ही अपना सफर तय किया.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
बारिश ने किया जयपुर का बुरा हाल (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: करौली मे मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बारिश से गिरा मकान... अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत - Rain in Karauli

ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल: इस दौरान शहर में कुछ ऐसी तस्वीर सामने आईं, जिन्होंने जयपुर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर सामने रख दी. यहां नंदपुरी अंडरपास पर पानी भर जाने से दो कार उसमें पूरी तरह समा गई. यही स्थिति शहर के दूसरे अंडरपास की भी बनी. हालांकि यहां कोई वाहन डूबने की जानकारी सामने नहीं आई. इस दौरान नाले पूरी तरह उफान पर रहे और प्रॉपर ड्रेनेज नहीं होने की वजह से नालों का पानी भी सड़कों पर आ गया. वहीं सीकर रोड पर एक बार फिर जलभराव की स्थिति बनी. जिसने यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को थाम दिया. जिन वाहन चालकों ने पानी में आगे बढ़ने की कोशिश की, उनकी गाड़ियां इस जलसैलाब का शिकार हो गई.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
पानी के चलते नालों में बहा पानी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत - Three Youth Drowned In Pond

वहीं जयपुर के रिहायशी इलाके सी स्कीम, सिविल लाइंस, वैशाली नगर, झोटवाड़ा, निर्वाण रोड और मानसरोवर भी जलभराव से अछूते नहीं रहे. परकोटे के बाजारों में दुकानों में पानी भर जाने से व्यापारियों के लाखों का सामान इस पानी की भेंट चढ़ गया.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
जयपुर में बारिश का कहर (ETV Bharat Jaipur)

जलभराव और बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित: शहर में भारी बारिश, जलभराव और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर ने राजधानी के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
परकोटे में भरा पानी (ETV Bharat Jaipur)

शिकायतों का दौर जारी: जयपुर में हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम की ओर से स्थापित किए गए बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर लगातार शिकायतों का दौर जारी रहा. ऐसे में आपदा राहत टीमें पूरी तरह व्यस्त नजर आई. इन टीमों की ओर से जगह-जगह मिट्टी के कट्टे पहुंचाए गए. साथ ही जलभराव वाले स्थानों से मड पंप से पानी को भी निकाला गया. इस काम में फायर डिपार्टमेंट ने भी मोर्चा संभाला और शिकायतों पर पानी को ड्रेन करने के काम में जुटा.

RAIN HAVOC IN JAIPUR
पानी के चलते वाहनों का निकलना हुआ मुश्किल (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: आफत की बारिश : जयपुर में जल जमाव, हिंडौन में बाढ़, राजस्थान में गईं इतनी जानें - Heavy Rain in jaipur

कानोता बांध में डूबे 4-5 लोग!: उधर, कानोता बांध में 4 से 5 लोगों के डूबने की सूचना है. कानोता थाना प्रभारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. यहां बांध में चादर चलने से लोग जान जोखिम में डाल करके यहां एंजॉय करने पहुंच गए थे. तब अचानक पानी का बहाव बढ़ने पर हादसे की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.