ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में आज से 14 फरवरी तक बारिश होने के आसार, अयोध्या रहा सबसे ठंडा जिला - यूपी मौसम हाल

यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार से 14 फरवरी तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना (UP weather forecast) है. इसके बाद मौसम साफ होने से अधिकतम-न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान है.

ोुे
ेु्ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 8:31 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है. दिन में आसमान साफ रह रहा है. तेज धूप खिलने से दिन में होने वाली ठंड का असर काफी कम हुआ है. सुबह-शाम हवाएं चल रहीं हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12 से लेकर 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद फिर से मौसम शुष्क होगा. अधिकतम-न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. कहीं भी बारिश नहीं हुई है. न्यूनतम तापमान कुछ इलाकों में सामान्य से काफी कम है. अयोध्या सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम शुष्क रहा. सुबह-शाम के समय हवाएं चलती रहीं. दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिली. ठंडी हवाओं के चलते सुबह व शाम के समय ठंडक बरकरार है. दिन में धूप निकलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 22 एवं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम.

गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी तेज पछुआ हवाओं का दौर थमने के साथ ही सतही स्तर पर अपेक्षाकृत आर्द्र एवं गर्म पुरवा हवाएं चल रहीं हैं. निचले क्षोभमंडल में इनका अरब सागर से आ रही नमीयुक्त हवाओं के साथ समागम होने के कारण 12 फरवरी से प्रदेश में बादलों की आवाजाही आरम्भ हो जाएगी. इससे देर शाम तक विन्ध्य क्षेत्र में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 13-14 फरवरी को इसके पूर्वांचल के दक्षिणी इलाकों एवं बुंदेलखंड तक फैल जाने की संभावना है. 15 फरवरी से मौसम पुनः शुष्क हो जाने की संभावना है. संभावित भू-भौतिकीय परिस्थितियों के प्रभाव से आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3-5°C जबकि अधिकतम तापमान में 2-3°C का क्रमिक उछाल आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर से आज होगी ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है. दिन में आसमान साफ रह रहा है. तेज धूप खिलने से दिन में होने वाली ठंड का असर काफी कम हुआ है. सुबह-शाम हवाएं चल रहीं हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12 से लेकर 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद फिर से मौसम शुष्क होगा. अधिकतम-न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. कहीं भी बारिश नहीं हुई है. न्यूनतम तापमान कुछ इलाकों में सामान्य से काफी कम है. अयोध्या सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम शुष्क रहा. सुबह-शाम के समय हवाएं चलती रहीं. दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिली. ठंडी हवाओं के चलते सुबह व शाम के समय ठंडक बरकरार है. दिन में धूप निकलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 22 एवं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम.

गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी तेज पछुआ हवाओं का दौर थमने के साथ ही सतही स्तर पर अपेक्षाकृत आर्द्र एवं गर्म पुरवा हवाएं चल रहीं हैं. निचले क्षोभमंडल में इनका अरब सागर से आ रही नमीयुक्त हवाओं के साथ समागम होने के कारण 12 फरवरी से प्रदेश में बादलों की आवाजाही आरम्भ हो जाएगी. इससे देर शाम तक विन्ध्य क्षेत्र में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 13-14 फरवरी को इसके पूर्वांचल के दक्षिणी इलाकों एवं बुंदेलखंड तक फैल जाने की संभावना है. 15 फरवरी से मौसम पुनः शुष्क हो जाने की संभावना है. संभावित भू-भौतिकीय परिस्थितियों के प्रभाव से आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3-5°C जबकि अधिकतम तापमान में 2-3°C का क्रमिक उछाल आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर से आज होगी ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.