जयपुर. प्रदेश में बारिश होने के साथ ही लोगों को हीटवेव से राहत मिली है. शनिवार को राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजगढ़ चूरू में 11 एमएम और पूर्वी राजस्थान की सीकर में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं, रविवार को भी जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजगढ़ चूरू में 11 एमएम दर्ज की गई. वहीं, पूर्वी राजस्थान के सीकर में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इस बीच रविवार को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें - जयपुर समेत कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, सड़कों पर भरा पानी, हीटवेव से मिली राहत - Rain In Jaipur
साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आगामी दिनों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने और हीटवेव से राहत बने रहने की भी उम्मीद जताई गई है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को वापस अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने के साथ ही कहीं-कहीं पर हीटवेव दर्ज होने की संभावना जताई गई है.
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 42 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 44.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 42 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 46.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 45 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 42.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा बीकानेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 45.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 45 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 44 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 46 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 44 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 45.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 44.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
13 जिलों में आंधी बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार 13 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने के येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.