ETV Bharat / state

आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, ओले गिरने के साथ इस रफ्तार से चलेंगी हवाएं - Chhattisgarh Weather Today

Chhattisgarh Weather छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई. कई जिलों में आंधी तूफान ने जनजीवन प्रभावित किया. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.

Chhattisgarh Weather
मौसम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 13, 2024, 9:45 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग समय में गरज चमक के साथ कुछ घंटे तक हल्की बारिश हुई. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चली है. मौसम विभाग के मुताबिक द्रोणिका और चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. 16 मई तक मौसम इसी तरह रहेगा. 15 मई तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. 16 मई से तापमान में बढ़ोतरी होगी. तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है.

मौसम की भविष्यवाणी: रायपुर मौसम विभाग के के मौसम वैज्ञानिक ने बताया "एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवात पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दूसरा द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश से विदर्भ मराठवाड़ा आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु तक फैला हुआ है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रवात पूर्वी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से कई जिलों में मौसम बदला बदला रहेगा. कई जिलों में बारिश होगी. तेज हवाएं चलेगी.

छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर 15 मई तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर के जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. एक-दो दिनों के बाद प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकती है- संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट: रविवार को शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिसमें बालोद, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा जैसे क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चली है.

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान

  1. रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया
  2. रायपुर को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री
  3. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री
  4. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री
  5. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री
  6. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री
  7. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री
  8. दुर्ग का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
  9. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर, इन राशियों के लिए शुभ संकेत - Surya Rashi parivartan
महादेव सट्टा ऐप केस का बिहार और बंगाल कनेक्शन, पांच आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, क्रिप्टो करेंसी से लेन देन का खुलासा - Mahadev Satta App
कब है गंगा सप्तमी? इस शुभ संयोग में करें देवी गंगा की पूजा, जानिए पूजन विधि और महत्व - Ganga Saptmi 2024


रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग समय में गरज चमक के साथ कुछ घंटे तक हल्की बारिश हुई. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चली है. मौसम विभाग के मुताबिक द्रोणिका और चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. 16 मई तक मौसम इसी तरह रहेगा. 15 मई तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. 16 मई से तापमान में बढ़ोतरी होगी. तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है.

मौसम की भविष्यवाणी: रायपुर मौसम विभाग के के मौसम वैज्ञानिक ने बताया "एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवात पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दूसरा द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश से विदर्भ मराठवाड़ा आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु तक फैला हुआ है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रवात पूर्वी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से कई जिलों में मौसम बदला बदला रहेगा. कई जिलों में बारिश होगी. तेज हवाएं चलेगी.

छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर 15 मई तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर के जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. एक-दो दिनों के बाद प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकती है- संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट: रविवार को शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिसमें बालोद, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा जैसे क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चली है.

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान

  1. रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया
  2. रायपुर को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री
  3. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री
  4. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री
  5. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री
  6. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री
  7. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री
  8. दुर्ग का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
  9. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर, इन राशियों के लिए शुभ संकेत - Surya Rashi parivartan
महादेव सट्टा ऐप केस का बिहार और बंगाल कनेक्शन, पांच आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, क्रिप्टो करेंसी से लेन देन का खुलासा - Mahadev Satta App
कब है गंगा सप्तमी? इस शुभ संयोग में करें देवी गंगा की पूजा, जानिए पूजन विधि और महत्व - Ganga Saptmi 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.