देहरादून: उत्तराखंड के 3 जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि राज्य के 3 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे बढ़ती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस में है.
तीन जिलों में हो सकती है बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राज्य के 9 जिलों में बिजली चमकने और बादलों के गर्जने की आशंका है. इन जिलों में सभी पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ हैं. हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सो में भी बिजली चमकने के साथ बादल गरज सकते हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. यानी इन जिलों के लोगों को गर्मी परेशान करेगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने जो पांच दिन का अनुमान जारी किया है, उसके अनुसार मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार बना रहेगा.
ऐसा है तापमान: अगर हम तापमान की बात करें तो राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी का अहसास हो रहा है. राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है. पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान 21 डिग्री है तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है. यानी करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर ही अधिकतम तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस का अंतर आया है तो न्यूनतम तापमान में भी 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर है.
सरोवर नगरी नैनीताल में अभी मौसम सुहावना बना हुआ है. यहां अधिकतम तापमान 26° है तो न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है. रानीखेत का अधिकतम तापमान 24° है तो न्यूनतम तापमान 8° सेल्सियस है. यानी रानीखेत और नैनीताल के न्यूनतम तापमान में 4° सेल्सियस का अंतर है.
बदरीनाथ केदारनाथ में माइनस में तापमान: बदरीनाथ धाम में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दरअसल यहां आए दिन बर्फबारी हो जा रही है. इस कारण बदरीनाथ का अधिकतम तापमान सिर्फ 7° है जबकि न्यूनतम तापमान तो -3° सेल्सियस है. केदारनाथ धाम में ठंड से और बुरे हाल हैं. केदारनाथ का अधिकतम तापमान 6° और न्यूनतम तापमान -4°सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दिखने लगा गर्मी का असर, शुरू हुआ जंगलों के जलने का सिलसिला, आज 24 घटनाएं दर्ज