ETV Bharat / state

हरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंडीगढ़ में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, एक नजर में जानें अपने शहर की वेदर रिपोर्ट - Rain alert in Haryana

Rain alert in Haryana: हरियाणा में कई दिनों बाद मानसून एक्टिव हुआ है और मौसम विभाग ने हरियाणा के 11 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं हरियाणा से सटे पंजाब में भी अमृतसर समेत 4 जिलों में भी बारिश की संभावना है.

Rain alert in Haryana
Rain alert in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 11, 2024, 7:22 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नूह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, में हलकी वर्षा की संभावना जताई गई है. हालांकि कई जिलों में अभी भी मानसून सूखा पड़ा है. बीते दिनों चरखी दादरी में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई थी. हालांंकि बीते 24 घंटों में महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है.

गरज चमक के साथ बरसेंगे बदरा: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकुला में गरज और चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. हवाओं की रफ्तार 30/40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं, तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना भी है.

चंडीगढ़ मौसम अपडेट: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां देर रात से बारिश हो रही है. सुबह भी बारिश होने की वजह से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है. चंडीगढ़ में बीते 3-4 दिनों बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में आज बारिश होने से उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, शहर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी. कल शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसमें पिछले 24 घंटों में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. यह तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि कल, शनिवार को शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने इसे 3 एमएम दर्ज किया है.

पंजाब के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश होने के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने और बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं आने से हरियाणा और पंजाब में बारिश की संभावना बनी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा, पंजाब में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - HARYANA WEATHER REPORT

ये भी पढ़ें: हरियाणा में दिनभर छाए रहेंगे बादल, अगले 3 दिन बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल - Haryana Weather Report

चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नूह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, में हलकी वर्षा की संभावना जताई गई है. हालांकि कई जिलों में अभी भी मानसून सूखा पड़ा है. बीते दिनों चरखी दादरी में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई थी. हालांंकि बीते 24 घंटों में महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है.

गरज चमक के साथ बरसेंगे बदरा: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकुला में गरज और चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. हवाओं की रफ्तार 30/40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं, तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना भी है.

चंडीगढ़ मौसम अपडेट: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां देर रात से बारिश हो रही है. सुबह भी बारिश होने की वजह से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है. चंडीगढ़ में बीते 3-4 दिनों बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में आज बारिश होने से उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, शहर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी. कल शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसमें पिछले 24 घंटों में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. यह तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि कल, शनिवार को शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने इसे 3 एमएम दर्ज किया है.

पंजाब के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश होने के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने और बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं आने से हरियाणा और पंजाब में बारिश की संभावना बनी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा, पंजाब में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - HARYANA WEATHER REPORT

ये भी पढ़ें: हरियाणा में दिनभर छाए रहेंगे बादल, अगले 3 दिन बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल - Haryana Weather Report

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.