लखनऊः रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों के लिए जनरल बोगियों की अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेनें 22 अप्रैल से प्रारंभ कर दी हैं. लखनऊ से रामनगर के बीच 26 अप्रैल से विशेष ट्रेन चलाने का भी रेलवे ने फैसला लिया है. समर स्पेशल के साथ ही विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिल रही है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 04924 नई दिल्ली दरभंगा समर स्पेशल ऐशबाग के रास्ते दोपहर 1.20 बजे संचालित की गई. 04926 नई दिल्ली सहरसा जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से रात सवा आठ बजे रवाना हो रही है. 04986 आनन्दविहार टर्मिनल मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन वाया चारबाग आनंदविहार से दोपहर 3:20 बजे चलाई गई और 04096 दिल्ली आजमगढ़ समर स्पेशल दिल्ली से शाम साढ़े सात बजे रवाना हुई. इन ट्रेनों से अनारक्षित श्रेणी के टिकटों पर यात्रा करने वाले पैसेंजरों को राहत हो जाएगी.
गोरखपुर से नागपुर की ट्रेन लखनऊ से गुजरी
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से नागपुर के लिए विशेष ट्रेनें बादशाहनगर और ऐशबाग से होकर गुजरेंगी. ट्रेन संख्या 01208 गोरखपुर से 22 अप्रैल सोमवार को सुबह 9.15 बजे चलकर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल के रास्ते गुजरी. दूसरे दिन नागपुर सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में खाली सीटों की बुकिंग कराकर सफर को आसान बना सकते हैं.
लखनऊ जंक्शन से रामनगर ट्रेन 26 अप्रैल से होगी शुरू
लखनऊ जंक्शन से रामनगर के बीच 26 अप्रैल से विशेष ट्रेन शुरू हो रही है. ट्रेन नंबर 05044 लखनऊ जंक्शन से रामनगर के लिए सप्ताह में दो दिन 26 अप्रैल से 29 जून तक हर शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात नौ बजे चलकर मोहिबुल्लापुर, सिधौली, सीतापुर के रास्ते अगले दिन सुबह रामपुर 7.05 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में हर श्रेणी के 15 कोच लगाए गए हैं.