ETV Bharat / state

रेलवे ने इंजनों का किया नामकरण; देश के शूरवीरों का नाम देकर राष्ट्रनायकों को किया नमन - Railway News - RAILWAY NEWS

स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से निकलकर लखनऊ मेल ट्रेन लखनऊ रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होगी. डीजल शेड आलमबाग में कुल 21 इंजनों का नामकरण करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनकी अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम एवं बलिदानों को याद किया गया है.

Etv Bharat
इंजनों को देश के शूरवीरों का नाम देकर राष्ट्रनायकों को किया नमन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 6:51 AM IST

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर भारतीय रेलवे ने अनूठी पहल की है. रेलवे ने अपने लोकोमोटिव (इंजनों) को देश के शूरवीरों और राष्ट्रनायकों का नाम दिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के नेतृत्व में डीजल शेड आलमबाग में कुल 21 इंजनों का नामकरण करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनकी अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम एवं बलिदानों को याद किया गया है.

इंजनों के नाम परमवीर चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र जैसे अनेक वीरता पुरस्कार प्राप्त शूरवीरों पर रखे गए हैं. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि इनमें महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी , लाचित बरफूकन, रानी नायकी देवी, रानी अंबिका, मोतीबाई, मेजर सोमनाथ शर्मा, ब्रिगेडियर मो. उस्मान, मेजर जनरल सलीम कालेब, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह, कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, मेजर मोहित शर्मा, लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह, मेजर मुकुंद वरदराजन, मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, कर्नल जोजन थॉमस, मेजर दिनेश रघु रमन, कैप्टन मान बहादुर राय, लांस नायक अलबर्ट एक्का और नायक जदुनाथ सिंह के नाम शामिल हैं. डीजल इंजनों का नाम इनके नाम पर रखा गया है जिससे लोग हमेशा इन रणबांकुरों को याद रखें.

आजादी के दिन 'लखनऊ मेल' ट्रेन 6 साल बाद फिर से लखनऊ रेलवे स्टेशन से चलेगी: स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से निकलकर लखनऊ मेल ट्रेन लखनऊ रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होगी. उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा अपनी टीम के साथ लखनऊ मेल का स्वागत करेंगे. ट्रेन नंबर और समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दोनों दिशाओं से लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय से संचालित होगी.

रक्षाबंधन 2024 पर चंडीगढ़ लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन: रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन नंबर 04211 को बनारस से चंडीगढ़ वाया लखनऊ के बीच एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन 17 अगस्त को चलाने जा रहा है. वापसी में ट्रेन नंबर 04212 चंडीगढ़ से बनारस 18 अगस्त को रवाना होगी. ट्रेनों में सीटों की बुकिंग ओपन कर दी गई है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से लखनऊ होकर आवागमन करेगी.

26 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी अमृतसर की ट्रेनें: फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल रेलवे स्टेशन पर सुधार कार्य किया जा रहा है. इसके चलते 14 से 26 अगस्त तक अमृतसर रेल खंड पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें जयनगर-अमृतसर-जयनगर रद रहेगी, जबकि अकाल तख्त एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेंगी. अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस अलग-अलग तारीखों में रोककर संचालित होंगी.

मल्हौर-बनारस विशेष ट्रेन: उत्तर रेलवे प्रशासन शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए मल्हौर से बनारस और बनारस से मल्हौर के बीच विशेष अनारक्षित सावन मेला ट्रेन चला रहा है. दो जोड़ी साधारण ट्रेनें दोनों दिशाओं से 19 अगस्त तक रोज चलाई जाएंगी. यात्री सावन मेला विशेष ट्रेनों के रूट और समय-सारिणी की जानकारी के लिए रेल हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः आजादी के दिन 6 साल बाद घर वापसी कर रही सबकी चहेती ट्रेन; लखनऊ जंक्शन से नाता टूटा, अब चारबाग से दौड़ेगी

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर भारतीय रेलवे ने अनूठी पहल की है. रेलवे ने अपने लोकोमोटिव (इंजनों) को देश के शूरवीरों और राष्ट्रनायकों का नाम दिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के नेतृत्व में डीजल शेड आलमबाग में कुल 21 इंजनों का नामकरण करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनकी अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम एवं बलिदानों को याद किया गया है.

इंजनों के नाम परमवीर चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र जैसे अनेक वीरता पुरस्कार प्राप्त शूरवीरों पर रखे गए हैं. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि इनमें महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी , लाचित बरफूकन, रानी नायकी देवी, रानी अंबिका, मोतीबाई, मेजर सोमनाथ शर्मा, ब्रिगेडियर मो. उस्मान, मेजर जनरल सलीम कालेब, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह, कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, मेजर मोहित शर्मा, लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह, मेजर मुकुंद वरदराजन, मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, कर्नल जोजन थॉमस, मेजर दिनेश रघु रमन, कैप्टन मान बहादुर राय, लांस नायक अलबर्ट एक्का और नायक जदुनाथ सिंह के नाम शामिल हैं. डीजल इंजनों का नाम इनके नाम पर रखा गया है जिससे लोग हमेशा इन रणबांकुरों को याद रखें.

आजादी के दिन 'लखनऊ मेल' ट्रेन 6 साल बाद फिर से लखनऊ रेलवे स्टेशन से चलेगी: स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से निकलकर लखनऊ मेल ट्रेन लखनऊ रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होगी. उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा अपनी टीम के साथ लखनऊ मेल का स्वागत करेंगे. ट्रेन नंबर और समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दोनों दिशाओं से लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय से संचालित होगी.

रक्षाबंधन 2024 पर चंडीगढ़ लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन: रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन नंबर 04211 को बनारस से चंडीगढ़ वाया लखनऊ के बीच एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन 17 अगस्त को चलाने जा रहा है. वापसी में ट्रेन नंबर 04212 चंडीगढ़ से बनारस 18 अगस्त को रवाना होगी. ट्रेनों में सीटों की बुकिंग ओपन कर दी गई है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से लखनऊ होकर आवागमन करेगी.

26 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी अमृतसर की ट्रेनें: फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल रेलवे स्टेशन पर सुधार कार्य किया जा रहा है. इसके चलते 14 से 26 अगस्त तक अमृतसर रेल खंड पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें जयनगर-अमृतसर-जयनगर रद रहेगी, जबकि अकाल तख्त एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेंगी. अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस अलग-अलग तारीखों में रोककर संचालित होंगी.

मल्हौर-बनारस विशेष ट्रेन: उत्तर रेलवे प्रशासन शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए मल्हौर से बनारस और बनारस से मल्हौर के बीच विशेष अनारक्षित सावन मेला ट्रेन चला रहा है. दो जोड़ी साधारण ट्रेनें दोनों दिशाओं से 19 अगस्त तक रोज चलाई जाएंगी. यात्री सावन मेला विशेष ट्रेनों के रूट और समय-सारिणी की जानकारी के लिए रेल हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः आजादी के दिन 6 साल बाद घर वापसी कर रही सबकी चहेती ट्रेन; लखनऊ जंक्शन से नाता टूटा, अब चारबाग से दौड़ेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.