ETV Bharat / state

दीपावली पर रेलवे गिफ्ट: यूपी के इन दो जिलों में भी स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज, एक ट्रेन रद

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला लिया, एक ट्रेन का संचालन रद किया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

railway up diwali special train 2024 stoppage hardoi shahjahanpur stations latest update
यूपी में रेलवे ने दीवाली को लेकर की तैयारी. (photo credit: gitty images)

लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों को हरदोई और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने का फैसला लिया है.




27 अक्टूबर से हरदोई स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेनः उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04038 दिल्ली आजमगढ़ स्पेशल हरदोई में 27 अक्तूबर से रुकेगी.ये ट्रेन हरदोई में रात 1.40 बजे पहुंचेगी. 04037 आजमगढ़ दिल्ली स्पेशल 28 से रात 10.02 बजे, 04312 हरिद्वार हावड़ा त्यौहार स्पेशल 10 अक्तूबर से रात सवा 10 बजे, 04311 हावडा हरिद्वार स्पेशल 11 से दोपहर 30:52 बजे, 04058 आनंदविहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 24 से सुबह सवा छह बजे, 04057 मुजफ्फरपुर आनंदविहार स्पेशल 25 से दोपहर 10:48 बजे ठहरेगी. इसके अलावा 04682 जम्मूतवी कोलकाता स्पेशल आठ से दोपहर 20:51 बजे, 04681 कोलकाता जम्मूतवी स्पेशल 10 से रात पौने नौ बजे हरदोई स्टेशन पर रुकेगी.

ये ट्रेन 25 अक्टूबर से शाहजहांपुर में रुकेगीः सके अलावा 04060 आनंदविहार जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 25 से शाहजहांपुर स्टेशन पर शाम 40:38 बजे और 04059 जयनगर आनंदविहार स्पेशल 26 से शाहजहांपुर स्टेशन पर दोपहर 10:28 बजे रुकेगी. इसी क्रम में 05284 आनंदविहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर स्पेशल को छह अक्तूबर से शाहजहांपुर व हरदोई दोनों स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन शाहजहांपुर जंक्शन पर दोपहर 12:23 बजे और हरदोई रेलवे स्टेशन पर दोपहर 10:09 बजे पहुंचती है.

बनारस गाजियाबाद कल से रद: उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने ये भी जानकारी दी कि 05047 बनारस गाजियाबाद स्पेशल आठ अक्तूबर से 26 नवम्बर तक और 05048 गाजियाबाद बनारस स्पेशल नौ अक्तूबर से 27 नवम्बर तक परिचालन सम्बंधी कारणों से निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 3 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर; वर्दी भत्ता 3 गुना तक बढ़ा सकती है योगी सरकार

लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों को हरदोई और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने का फैसला लिया है.




27 अक्टूबर से हरदोई स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेनः उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04038 दिल्ली आजमगढ़ स्पेशल हरदोई में 27 अक्तूबर से रुकेगी.ये ट्रेन हरदोई में रात 1.40 बजे पहुंचेगी. 04037 आजमगढ़ दिल्ली स्पेशल 28 से रात 10.02 बजे, 04312 हरिद्वार हावड़ा त्यौहार स्पेशल 10 अक्तूबर से रात सवा 10 बजे, 04311 हावडा हरिद्वार स्पेशल 11 से दोपहर 30:52 बजे, 04058 आनंदविहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 24 से सुबह सवा छह बजे, 04057 मुजफ्फरपुर आनंदविहार स्पेशल 25 से दोपहर 10:48 बजे ठहरेगी. इसके अलावा 04682 जम्मूतवी कोलकाता स्पेशल आठ से दोपहर 20:51 बजे, 04681 कोलकाता जम्मूतवी स्पेशल 10 से रात पौने नौ बजे हरदोई स्टेशन पर रुकेगी.

ये ट्रेन 25 अक्टूबर से शाहजहांपुर में रुकेगीः सके अलावा 04060 आनंदविहार जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 25 से शाहजहांपुर स्टेशन पर शाम 40:38 बजे और 04059 जयनगर आनंदविहार स्पेशल 26 से शाहजहांपुर स्टेशन पर दोपहर 10:28 बजे रुकेगी. इसी क्रम में 05284 आनंदविहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर स्पेशल को छह अक्तूबर से शाहजहांपुर व हरदोई दोनों स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन शाहजहांपुर जंक्शन पर दोपहर 12:23 बजे और हरदोई रेलवे स्टेशन पर दोपहर 10:09 बजे पहुंचती है.

बनारस गाजियाबाद कल से रद: उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने ये भी जानकारी दी कि 05047 बनारस गाजियाबाद स्पेशल आठ अक्तूबर से 26 नवम्बर तक और 05048 गाजियाबाद बनारस स्पेशल नौ अक्तूबर से 27 नवम्बर तक परिचालन सम्बंधी कारणों से निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 3 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर; वर्दी भत्ता 3 गुना तक बढ़ा सकती है योगी सरकार

ये भी पढ़ेंः बनारस में बंद ताले से खुलती किस्मत; जेल की कालकोठरी, कोर्ट-कचेहरी की मुकदमेबाजी से मुक्ति दिलाता है ये मंदिर

Last Updated : 6 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.