ETV Bharat / state

बरकाकाना स्टेशन रोड की दुकानें तोड़ने का रेलवे का अल्टीमेटम, सांसद ने कहा- पहले समस्या का समाधान होगा, फिर टूटेंगी दुकानें - Railway ultimatum to demolish shops

Shops on Barkakana Station Road. बरकाकाना रेलवे जंक्शन के पास के दुकानदारों को हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि उनकी दुकानें नहीं तोड़ी जाएंगी. रेलवे की ओर से इन दुकानदारों को सात दिनों के अंदर जगह खाली करने का समय दिया गया है.

Barkakana Station Road
Barkakana Station Road
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2024, 9:58 AM IST

सांसद जयंत सिन्हा का बयान

रामगढ़ : बरकाकाना रेलवे स्टेशन मोड़ से करीब आधा किलोमीटर तक अतिक्रमण को लेकर रेलवे विभाग ने दुकानदारों को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. सात दिनों के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर बल प्रयोग कर सभी दुकानें तोड़ने की बात कही गयी है. इससे दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

इसे लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बचाने के लिए हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा से गुहार लगाई थी, जिसके बाद जयंत सिन्हा बरकाकाना पहुंचे और रेलवे अधिकारियों और दुकानदारों से बात की. सांसद ने कहा कि विकास जरूरी है लेकिन दुकानदारों को भी बसाया जायेगा, उनकी दुकानें फिलहाल नहीं तोड़ी जायेंगी.

मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की मांग

दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले 50 वर्षों से इसी दुकान से अपनी जीविका चला रहे हैं. उनकी समस्या के प्रति सहानुभूतिपूर्वक पहल की जानी चाहिए. पहले हमें बसाना होगा फिर हमें उजाड़ना होगा. इससे पहले भी रेलवे विभाग ने सौंदर्यीकरण के नाम पर कई दुकानों को तोड़ा था, लेकिन वहां किसी तरह का कोई निर्माण नहीं किया गया. उनकी दुकानों पर बुलडोजर तैनात कर दिया गया है. सबसे पहले एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाए ताकि वे अच्छा जीवन यापन कर सकें.

रेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह उनके स्तर का मामला नहीं है. उन्होंने धनबाद मंडल कार्यालय को प्रस्ताव और यहां की स्थिति से अवगत करा दिया है. हम यथासंभव मदद करने का प्रयास करेंगे.

सांसद ने दिया आश्वासन

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत करीब 32 करोड़ रुपये की लागत से बरकाकाना जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके तहत रेलवे विभाग की ओर से दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. लेकिन जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक उनकी दुकानें नहीं तोड़ी जाएंगी. यदि यह व्यवस्था नहीं बनती है तो दुकानदारों के सामने बैठकर उनकी सहमति से कार्ययोजना बनाई जाएगी, उसके बाद ही इन दुकानों को तोड़ने की अनुमति दी जाएगी. इन दुकानदारों की समस्या सिर्फ धनबाद मंडल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इनकी समस्या से रेलवे बोर्ड और रेल मंत्री को भी अवगत कराया गया है. समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शहर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों के निर्माण किए गए ध्वस्त

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे दुकानों को हटाने पुहंची थी धनबाद नगर निगम की टीम, दुकानदारों के विरोध के बाद बैरंग लौटे अधिकारी

यह भी पढ़ें: रांची में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान, दर्जनों दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

सांसद जयंत सिन्हा का बयान

रामगढ़ : बरकाकाना रेलवे स्टेशन मोड़ से करीब आधा किलोमीटर तक अतिक्रमण को लेकर रेलवे विभाग ने दुकानदारों को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. सात दिनों के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर बल प्रयोग कर सभी दुकानें तोड़ने की बात कही गयी है. इससे दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

इसे लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बचाने के लिए हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा से गुहार लगाई थी, जिसके बाद जयंत सिन्हा बरकाकाना पहुंचे और रेलवे अधिकारियों और दुकानदारों से बात की. सांसद ने कहा कि विकास जरूरी है लेकिन दुकानदारों को भी बसाया जायेगा, उनकी दुकानें फिलहाल नहीं तोड़ी जायेंगी.

मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की मांग

दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले 50 वर्षों से इसी दुकान से अपनी जीविका चला रहे हैं. उनकी समस्या के प्रति सहानुभूतिपूर्वक पहल की जानी चाहिए. पहले हमें बसाना होगा फिर हमें उजाड़ना होगा. इससे पहले भी रेलवे विभाग ने सौंदर्यीकरण के नाम पर कई दुकानों को तोड़ा था, लेकिन वहां किसी तरह का कोई निर्माण नहीं किया गया. उनकी दुकानों पर बुलडोजर तैनात कर दिया गया है. सबसे पहले एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाए ताकि वे अच्छा जीवन यापन कर सकें.

रेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह उनके स्तर का मामला नहीं है. उन्होंने धनबाद मंडल कार्यालय को प्रस्ताव और यहां की स्थिति से अवगत करा दिया है. हम यथासंभव मदद करने का प्रयास करेंगे.

सांसद ने दिया आश्वासन

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत करीब 32 करोड़ रुपये की लागत से बरकाकाना जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके तहत रेलवे विभाग की ओर से दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. लेकिन जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक उनकी दुकानें नहीं तोड़ी जाएंगी. यदि यह व्यवस्था नहीं बनती है तो दुकानदारों के सामने बैठकर उनकी सहमति से कार्ययोजना बनाई जाएगी, उसके बाद ही इन दुकानों को तोड़ने की अनुमति दी जाएगी. इन दुकानदारों की समस्या सिर्फ धनबाद मंडल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इनकी समस्या से रेलवे बोर्ड और रेल मंत्री को भी अवगत कराया गया है. समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शहर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों के निर्माण किए गए ध्वस्त

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे दुकानों को हटाने पुहंची थी धनबाद नगर निगम की टीम, दुकानदारों के विरोध के बाद बैरंग लौटे अधिकारी

यह भी पढ़ें: रांची में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान, दर्जनों दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.