Special Train: देश में इस समय लगातार रेलवे यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गर्मियों की छुट्टियां होने से लोग काफी संख्या में रेल द्वारा यात्रा कर रहे हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दो गाड़ियों जिसमें हैदराबाद गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल ट्रेन को तीन महीने यानि 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटरा चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी का एक वातानुकूलित कोच बढ़ाया गया है.
हैदराबाद-गोरखपुर ट्रेन 30 जून तक चलेगी
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही गाड़ी संख्या 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 28.06.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.06.2024 तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी.
तीन महीने बढ़ाया गया समय
इससे पहले गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 29.03.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.03.2024 तक चलाने का निर्णय लिया गया था. जिसे बढ़ाकर अब 28.06.2024 तक तथा 30.06.2024 तक किया गया है. इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 09 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
ये भी पढ़ें: समर वेकेशन के लिए शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन, इस बार चयन प्रक्रिया में बदलाव |
श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच
प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 16032/16031 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल-एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है. यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में 31.03.2024 को तथा गाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस में 02.04.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जायेगा.