वाराणसी: वाराणसी में नवरात्र को लेकर रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. वाराणसी आने और वाराणसी से जाने वाले श्रद्धालुओं की बंपर भीड़ देखने को मिलने वाली है. इसको लेकर वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं नवरात्र को लेकर प्रमुख मंदिरों वाले स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. वाराणसी से होकर जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मैहर में भी किया जाएगा.
वाराणसी रेलवे प्रशासन देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित मंदिरों और सिद्ध पीठों पर स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था बना रहा है. देश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थलों के साथ ही प्रमुख धार्मिक मंदिरों वाले स्टेशनों पर ट्रेनों को रोकने के साथ ही वापसी पर भी उन्हीं ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा. ऐसे में यात्रियों को काफी आसानी होगी और बनारस से जाने वाले लोगों को आवागमन के लिए सुविधा मिल जाएगी. रेलवे प्रशासन ने मैहर के लिए ट्रेनों के संचालन को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है. इन ट्रेनों का 5 मिनट के लिए ठहराव तय किया गया है.
इस तरह से होगा ट्रेनों का संचालन: अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, नवरात्र के मौके पर मैहर में ट्रेनों का 5 मिनट अतिरिक्त ठहराव होगा. बनारस से 10 से 17 अप्रैल तक बनारस-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर सुबह 11:40 बजे पहुंचकर 11:45 बजे निकलेगी. वहीं छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस रात 8:45 बजे पहुंचकर 8:50 बजे छूटेगी. ऐसे ही नौतनवा-दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, छपरा-सूरत एक्सप्रेस, छपरा-चेन्नई द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस का भी मैहर स्टेशन पर ठहराव होगा.
मेमू ट्रेन का संचालन और छपरा-जलना का विस्तार: वहीं, वापसी में ये सभी ट्रेनें 5 मिनट के लिए रुकेंगी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जलना-छपरा स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि का विस्तार किया गया है. जलना-छपरा का विस्तार 26 जून तक और छपरा-जलना का विस्तार 28 जून तक किया गया है. इसी क्रम में रेलवे ने वाराणसी से अयोध्या होकर लखनऊ तक मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया है. यह फास्ट मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी. 04217 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:25 बजे निकलेगी. 6:44 बजे बाबतपुर, 7:18 बजे जौनपुर जंक्शन, 7:48 बजे शाहगंज, 8:22 बजे अकबरपुर, 9:02 बजे अयोध्या धाम, 9:43 बजे रुदौली, 10:13 बजे दरियाबाद, 11:02 बजे बाराबंकी होते हुए 11:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी.