ETV Bharat / state

पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस से 6 लाख रुपये का गांजा जब्त, रेलवे पुलिस जांच में जुटी - Railway Police Seized Ganja - RAILWAY POLICE SEIZED GANJA

दुर्ग रेलवे पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में बड़ी सफलता मिली है. दुर्ग में पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 6 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

RAILWAY POLICE SEIZED GANJA
पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस से गांजा जब्त
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 28, 2024, 10:41 AM IST

दुर्ग : लोकसभा चुनाव के चलते देशभर में आचार संहिता लागू है. इसके तहत प्री इलेक्शन सीजर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दुर्ग रेलवे पुलिस ने पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 30 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस से गांजा जब्त: आरपीएफ पोस्ट दुर्ग प्रभारी एसके सिंहा की टीम ने गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के सामान्य कोच पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान कोच से दो बड़े थैले से मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है. जिसे दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर उतारा गया. दोनों थैलों के अंदर कुल 18 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा था. जिसका कुल वजन 30 किलोग्राम है. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

जीआरपी केस दर्ज कर कर रही पड़ताल: पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के सामान्य कोच में दोनों थैले लावारिस हालत में मिले. इसकी सूचना किसी ने रेलवे पुलिस को दी थी, जिसके बाद छानबीन की गई. आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर बैग के किसका है, यह पता नहीं चल सका. एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्ती कर कागजातों के साथ जीआरपी चौकी दुर्ग को कार्यवाई के लिये सुपुर्द किया गया. जीआरपी चौकी दुर्ग ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की है.

महासमुंद से 57 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे के सौदागरों को ओडिशा कनेक्शन आया सामने
ओडिशा से गांजा खरीदकर हरियाणा में खपाने की तैयारी, 5 लाख के गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
सूटकेस के जरिए पति पत्नी कर रहे थे गांजे की तस्करी, रायपुर पुलिस ने धर दबोचा

दुर्ग : लोकसभा चुनाव के चलते देशभर में आचार संहिता लागू है. इसके तहत प्री इलेक्शन सीजर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दुर्ग रेलवे पुलिस ने पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 30 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस से गांजा जब्त: आरपीएफ पोस्ट दुर्ग प्रभारी एसके सिंहा की टीम ने गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के सामान्य कोच पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान कोच से दो बड़े थैले से मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है. जिसे दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर उतारा गया. दोनों थैलों के अंदर कुल 18 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा था. जिसका कुल वजन 30 किलोग्राम है. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

जीआरपी केस दर्ज कर कर रही पड़ताल: पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के सामान्य कोच में दोनों थैले लावारिस हालत में मिले. इसकी सूचना किसी ने रेलवे पुलिस को दी थी, जिसके बाद छानबीन की गई. आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर बैग के किसका है, यह पता नहीं चल सका. एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्ती कर कागजातों के साथ जीआरपी चौकी दुर्ग को कार्यवाई के लिये सुपुर्द किया गया. जीआरपी चौकी दुर्ग ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की है.

महासमुंद से 57 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे के सौदागरों को ओडिशा कनेक्शन आया सामने
ओडिशा से गांजा खरीदकर हरियाणा में खपाने की तैयारी, 5 लाख के गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
सूटकेस के जरिए पति पत्नी कर रहे थे गांजे की तस्करी, रायपुर पुलिस ने धर दबोचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.